Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। 24 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कोहली लगभग डेढ़ दशक बाद पहली बार दिल्ली की जर्सी पहनेंगे।
पिछली बार जब विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी... उस मैच में क्या हुआ था? जानिए पूरा रिकॉर्ड
Virat Kohli Last Vijay Hazare Trophy Match: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में दिखने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की। जब दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की, तो उसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल था।
भारत का प्रमुख वनडे घरेलू टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें दिल्ली को एलीट ग्रुप 'डी' में रखा गया है। दिल्ली अपना पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी। तो, हमारे साथ जानें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में कब खेला था और उस समय उनका रिकॉर्ड क्या था।
कोहली की पिछली विजय हजारे ट्रॉफी में क्या हुआ था?
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी बार 18 फरवरी 2010 को मैच खेला था। तब वे दिल्ली टीम के कप्तान थे और मुकाबला सर्विसेज के खिलाफ गुड़गांव के टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट ओवल ग्राउंड पर हुआ था।

2010 के उस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 16 रन ही बना सके थे। हालांकि दिल्ली ने वह मैच 113 रन से आसानी से जीत लिया था। उस जीत के नायक मिथुन मन्हास रहे थे, जिन्होंने शानदार शतक जमाया था।
विजय हजारे ट्रॉफी में Virat Kohli का रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) की सबसे यादगार पारी 2009 में देखने को मिली थी। हरियाणा के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में उन्होंने सिर्फ 82 गेंदों पर 124 रन बनाए थे। इस तूफानी पारी में 9 चौके और 7 छक्के शामिल थे। दिल्ली ने वह मुकाबला 139 रनों से जीता था।
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा है। उन्होंने दिल्ली के लिए इस टूर्नामेंट में कुल 12 मैच खेले, जिनकी 16 पारियों में उन्होंने 910 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले। उनका औसत 60 से ऊपर का रहा।
कोहली के लिस्ट ए रिकॉर्ड
हालांकि विराट कोहली के रहते हुए भी दिल्ली विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत सकी। दिल्ली ने ये टूर्नामेंट सिर्फ एक बार, 2013 में अपने नाम किया है। अगर कुल मिलाकर लिस्ट-ए क्रिकेट की बात करें, तो कोहली का रिकॉर्ड और भी शानदार है। उन्होंने 342 मैचों की 329 पारियों में 15999 रन बनाए हैं, जिसमें 57 शतक और 84 अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन