रोहित शर्मा के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में पिछली बार क्या हुआ था? आंकड़ों के जरिए जानिए पूरा किस्सा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के "हिटमैन" रोहित शर्मा एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। रोहित 2025-26 में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे।

iconPublished: 23 Dec 2025, 05:38 PM
iconUpdated: 23 Dec 2025, 05:42 PM

Rohit Sharma Last Vijay Hazare Trophy Match: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर घरेलू क्रिकेट के मैदान पर नजर आ सकते हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने जब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए अपनी टीम की घोषणा की, तो उसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल होना फैंस के लिए बड़ी खबर बन गया। इसके बाद से ही चर्चा तेज हो गई है कि रोहित आखिरी बार इस प्रतिष्ठित घरेलू वनडे टूर्नामेंट में कब खेले थे और उनका प्रदर्शन कैसा रहा था।

विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है। इस बार मुंबई को एलीट ग्रुप ‘सी’ में रखा गया है और टीम अपना पहला मुकाबला सिक्किम के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुरुआती मैचों में खेलते हैं, तो ये युवा खिलाड़ियों के लिए भी सीखने का सुनहरा मौका होगा।

रोहित की पिछली विजय हजारे ट्रॉफी में क्या हुआ था?

रोहित शर्मा ने अपने लिस्ट-A करियर में मुंबई के लिए अब तक विजय हजारे ट्रॉफी के 18 मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। यह वही साल था, जब रोहित की कप्तानी में भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था। इसके तुरंत बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए मुंबई की ओर से नॉकआउट मुकाबले खेले थे।

What happened in Rohit Sharma last Vijay Hazare Trophy match for Mumbai

2018 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले। क्वार्टर फाइनल में मुंबई का सामना बिहार से हुआ, जबकि सेमीफाइनल में टीम हैदराबाद के खिलाफ उतरी। दोनों ही मुकाबलों में मुंबई ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। इन दो मैचों में रोहित ने कुल 49 रन बनाए थे, जिसमें बिहार के खिलाफ खेली गई नाबाद 32 रन की पारी शामिल थी।

विजय हजारे ट्रॉफी में Rohit Sharma के आंकड़े

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कुल रिकॉर्ड भी काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 17 पारियों में 581 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.70 का रहा है। रोहित के नाम इस प्रतियोगिता में एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं।

क्यों अहम है रोहित के लिए ये विजय हजारे ट्रॉफी?

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद अब उनका पूरा फोकस केवल वनडे फॉर्मेट पर है। जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से पहले, रोहित इस टूर्नामेंट के जरिए खुद को 'मैच फिट' और लय में रखना चाहते हैं।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?