BAN vs WI: स्पिनर्स ने फेंके पूरे 50 ओवर, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

BAN vs WI 2nd ODI: ढाका में वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने सभी 50 ओवर फेंककर अपना नाम इतिहास की किताब में लिखवा लिया।

iconPublished: 21 Oct 2025, 06:03 PM
iconUpdated: 21 Oct 2025, 06:06 PM

BAN vs WI 2nd ODI, 50 Overs By Spinners: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (BAN vs WI) ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से सभी 50 ओवर स्पिनर्स ने फेंके और इतिहास बुक में अपना नाम दर्ज कराते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया।

दरअसल, वेस्टइंडीज पहली ऐसी टीम (फुल मेंबर) बन गई, जिसकी तरफ से पुरुष वनडे में सभी ओवर स्पिनर्स के जरिए किए गए। कैरेबियाई टीम के लिए 5 गेंदबाजों ने 10-10 ओवर डालकर 50 ओवर खत्म किए।

पिच पर क्रैक (BAN vs WI)

मुकाबले के लिए इस्तेमाल हो रही पिच पर काफी ज्यादा क्रैक थे, जिसके चलते वेस्टइंडीज कप्तान शाई होप ने सभी ओवर स्पिनर्स से कराने का फैसला किया। स्पिनर्स ने कमाल पिच का बखूबी इस्तेमाल करते हुए बांग्लादेश को 220 रन से पहले ही रोक दिया।

बांग्लादेश ने बोर्ड पर लगाए 213 रन (BAN vs WI)

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश 50 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। इस दौरान टीम के लिए सौम्या सरकार ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 89 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन स्कोर किए। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी (BAN vs WI)

वेस्टइंडीज के लिए गुडकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 65 रन खर्चे। इसके अलावा अकील हुसैन और एलिक अथानाजे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। अकील ने 10 ओवर में 41 रन खर्चे। इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर फेंका। बाकी एलिक अथानाजे ने 10 में सिर्फ 13 रन खर्च किए। उन्होंने 3 मेडन ओवर फेंके।

BAN vs WI 2nd ODI

बाकी रोस्टन चेस खैरी पियरे को कोई विकेट नहीं मिल सका। चेस ने 10 ओवर में 44 रन दिए। उन्होंने 2 मेडन ओवर डाले। बाकी पियरे ने 10 ओवर में 43 रन दिए। इस दौरान उन्होंने कोई मेडन ओवर नहीं डाला।

Read more: जसप्रीत बुमराह से ना मिल पाने की वजह से दादा ने नदी में कूदकर दी जान! गेंदबाज की मां पर मुलाकात रोकने का आरोप

IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले विराट कोहली ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO हो रहा वायरल

Diwali 2025: मोहम्मद कैफ ने दी दिवाली की शुभकामना, लोगों ने 'लव जिहाद' और वाइफ पर धर्म परिवर्तन के लगाए आरोप