West Indies squad for T20 WC 2026: टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में गिनी जाने वाली वेस्टइंडीज ने एक बार फिर वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है। दो बार की चैंपियन कैरेबियाई टीम ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सात फरवरी से आठ मार्च तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में वेस्टइंडीज तीसरी बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

टीम चयन में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण देखने को मिला है। लंबे समय बाद जेसन होल्डर और रोवमैन पावेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि चयनकर्ताओं ने कुछ नए चेहरों पर भी भरोसा जताया है। इस बार टीम की कमान शे होप के हाथों में सौंपी गई है, जिनसे टीम को संतुलित और आक्रामक नेतृत्व की उम्मीद होगी।

T20 WC 2026: शे होप बने कप्तान, होल्डर और पावेल की दमदार वापसी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) के लिए घोषित टीम में शे होप को कप्तान बनाया गया है। उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में तूफानी ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी ने टीम की ताकत और बढ़ा दी है। होल्डर न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं।

Shai Hope throws his head back in disappointment after being strangled down the leg side, New Zealand vs West Indies, 3rd ODI, Hamilton, November 22, 2025

T20 WC 2026: इन सीनियर खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी

एसए20 लीग के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम से बाहर रहे अकिल हुसैन, रोस्टन चेज और शेरफाने रदरफोर्ड की अब टीम में वापसी हो गई है। ये तीनों खिलाड़ी टीम के संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं, खासकर भारतीय परिस्थितियों में स्पिन ऑलराउंडर्स की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अकिल हुसैन, रोस्टन चेज और गुडकेश मोती पर होगी, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को बांधने की क्षमता रखते हैं।

T20 WC 2026 के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शे होप (कप्तान), शिमरन हेटमायर, जॉन्सन चार्ल्स, ब्रेंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमैन पावेल, शेरफाने रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, अकिल हुसैन, गुडकेश मोती, शामार जोसेफ, जेडन सील्स, मैथ्यू फोर्डे।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन