दिग्वेज राठी से झगड़े के बाद नीतीश राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, आग की तरह फैली तस्वीर

Nitish Rana Cryptic Post: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच मुकाबले नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान में गर्मागर्मी देखने को मिली। जिसके बाद नीतीश राणा के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 31 Aug 2025, 09:16 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 11:34 PM

Nitish Rana Cryptic Post: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले एलिमिनेटर और क्वालिफायर टू में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा का बल्ला जमकर आग उगल रहा है।

इस बीच उनकी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी से तीखी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर चारो ओर इसी बात की चर्चा छिड़ी हुई है। नीतीश राणा (Nitish Rana) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट छिड़ी जो फैंस के बीच कुछ ही देर में वायरल हो गई।

Nitish Rana और दिग्वेज राठी में हुआ पंगा

मैच के दौरान नीतीश राणा ने दिग्वेज राठी के ओवर में जमकर चौके-छक्के लगाए, जिसके बाद मैदान पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई। बहस इतनी ज्यादा थी कि इन दोनों के बीच-बचाव में साथी खिलाड़ियों और अंपायर्स को आना पड़ा।

DPL Fined Digvesh Rathi Nitish Rana Krish Yadav Aman Bharti Sumit Mathur After Heated Delhi Premier League 2025 Eliminator Clash
Digvesh Rathi and Nitish Rana fight

नीतीश राणा ने शेयर धमाकेदार पोस्ट

इसके बाद नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें इशारों-इशारों में उन्होंने दिग्वेश राठी को चुप कराया। पोस्ट में देखा जा रहा है कि नितीश ने अपनी गोद में अपने बच्चे को लिया हुआ था और बच्चे की उंगली होंठों पर रखकर 'चुप रहने' का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई IPL स्टार्स ने भी कमेंट कर मजेदार रिएक्शन दिए। इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट, जो KKR में राणा के साथी खिलाड़ी रह चुके हैं, उन्होंने लिखा- "राणा जी" ( इस दौरान हंसी वाले इमोजी भी लगाए)।

क्या बोले नीतीश राणा?

नीतीश राणा ने मैच के बाद इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा अगर कोई उन्हें उकसाएगा तो वह चुप नहीं रहेंगे। राणा ने कहा, 'ये सही या गलत की बात नहीं है। वो अपनी टीम के लिए मैच जीतने आए थे और मैं अपनी टीम के लिए। लेकिन क्रिकेट के खेल का सम्मान करना मेरी जिम्मेदारी है और यह उनकी भी है। उन्होंने ही शुरुआत की थ, मैं यह नहीं कहूंगा कि कैसे या क्या हुआ क्योंकि यह गलत होगा।'

Read More: बजरंग बली से मिलती है ताकत... 24 घंटे के अंदर बैक-टू-बैक धमाकेदार पारी खेलने वाले नीतीश राणा ने किया बड़ा खुलासा

‘उसने शुरू किया…’ दिग्वेश राठी से हुई बहस पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह

Anil Chaudhary Sports Yaari Exclusive Interview: श्रेयस अय्यर-यशस्वी जायसवाल एशिया कप स्क्वॉड से बाहर, क्या है पूर्व अंपायर अनिल चौधरी की राय?

Follow Us Google News