Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग साझेदारी को लेकर बड़ी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी आग और बर्फ नहीं बल्कि कुछ और है।
'हम आग और बर्फ नहीं, बल्कि...', शुभमन गिल के साथ ओपनिंग साझेदारी पर अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान
Abhishek Sharma On Batting With Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दिए थे। जहां अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं गिल को धैर्य के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जाता है।
बता दें कि टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा, जिसके बाद बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक ने गिल के साथ अपनी ओपनिंग पार्टनरशिप को लेकर बात की। अभिषेक ने अपने दोस्त शुभमन के लिए कहा कि अब वो भी बर्फ नहीं है, बल्कि आग हो गया है।
क्या बोले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
मैच के बाद जब कहा गया कि अभिषेक और गिल 'आग और बर्फ' की तरह हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए बाएं हाथ के ओपनर ने कहा, "सर हम आग और बर्फ नहीं, बल्कि आग और आग हैं। आज कोई बर्फ नहीं थी, सिर्फ आग ही थी।" अभिषेक ने बताना चाहा कि गिल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज की।
Q: Your partnership with Shubman Gill is often described as an Ice and Fire combination. What’s your take on that?
— GillTheWill (@GillTheWill77) November 8, 2025
Abhishek Sharma: I’d actually say we’re more like fire and fire. The way Shubman was batting today. We’ve been playing together since the Under 12 days, so there’s… pic.twitter.com/lFktkmI5Ia
गिल के साथ साझेदारी पर आगे क्या बोले अभिषेक? (Abhishek Sharma)
अभिषेक शर्मा ने आगे कहा, "मैं उसका गेम जानता हूं कि वह किस गेंदबाज को टारगेट करेगा और उसके साथ भी ऐसा ही है। कई बार वो मेरे पास आकर कहता है, 'कुछ गेंदें रुको और फिर यह खास शॉट खेलो।' हम बचपन से रूममेट रहे और वो समझदारी है।"

भारत ने जीती सीरीज (Abhishek Sharma)
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज का पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हुआ। फिर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। इसके बाद अगले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की। फिर पांचवां और सीरीज का आखिरी मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ा। इस तरह मेन इन ब्लू ने सीरीज अपने खाते में डाली।