'हम आग और बर्फ नहीं, बल्कि...', शुभमन गिल के साथ ओपनिंग साझेदारी पर अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग साझेदारी को लेकर बड़ी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी आग और बर्फ नहीं बल्कि कुछ और है।

iconPublished: 09 Nov 2025, 01:19 PM
iconUpdated: 09 Nov 2025, 01:33 PM

Abhishek Sharma On Batting With Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दिए थे। जहां अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं गिल को धैर्य के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जाता है।

बता दें कि टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा, जिसके बाद बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक ने गिल के साथ अपनी ओपनिंग पार्टनरशिप को लेकर बात की। अभिषेक ने अपने दोस्त शुभमन के लिए कहा कि अब वो भी बर्फ नहीं है, बल्कि आग हो गया है।

क्या बोले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

मैच के बाद जब कहा गया कि अभिषेक और गिल 'आग और बर्फ' की तरह हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए बाएं हाथ के ओपनर ने कहा, "सर हम आग और बर्फ नहीं, बल्कि आग और आग हैं। आज कोई बर्फ नहीं थी, सिर्फ आग ही थी।" अभिषेक ने बताना चाहा कि गिल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज की।

गिल के साथ साझेदारी पर आगे क्या बोले अभिषेक? (Abhishek Sharma)

अभिषेक शर्मा ने आगे कहा, "मैं उसका गेम जानता हूं कि वह किस गेंदबाज को टारगेट करेगा और उसके साथ भी ऐसा ही है। कई बार वो मेरे पास आकर कहता है, 'कुछ गेंदें रुको और फिर यह खास शॉट खेलो।' हम बचपन से रूममेट रहे और वो समझदारी है।"

Abhishek Sharma and Shubman Gill

भारत ने जीती सीरीज (Abhishek Sharma)

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज का पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हुआ। फिर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। इसके बाद अगले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की। फिर पांचवां और सीरीज का आखिरी मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ा। इस तरह मेन इन ब्लू ने सीरीज अपने खाते में डाली।

Read more: सस्पेंड पिता पुलिस सेवा में लौटेंगे! बेटी ने वर्ल्ड कप जीतकर सरकार को फैसला बदलने पर किया मजबूर, परिवार में खुशी की लहर; कौन है ये क्रिकेटर?

ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को भी मिलेगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने का मौका, किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?

Rohit Sharma ने 5 किलो वेट और कम किया! साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटे रोहित शर्मा, VIDEO देख फैंस हुए हैरान