WCL 2025: एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के फाइनल मैच के बाद एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। जहां लाइव शो के दौरान लीग के मालिक ने अपनी महिला एंकर को प्रपोज कर दिया।
WCL में छाया प्यार का जादू, एबी डिविलियर्स ने जड़ा शतक तो मैदान पर किसी ने किया प्यार का इजहार; VIDEO

WCL owner Harshit Tomar propose anchor: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का फाइनल रोमांच से भरपूर रहा, जहां एबी डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई। लेकिन इस जीत से ज्यादा उस रोमांटिक पल की चर्चा हो रही है जब डब्ल्यूसीएल के मालिक ने लाइव शो में एंकर को प्रपोज किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि डब्ल्यूसीएल 2025 का फाइनल मैच 2 अगस्त को खेला गया था। यह मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया था। जिसे साउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीतने में कामयाब रहा।
लाइव शो में WCL के मालिक ने एंकर को किया प्रपोज
डब्ल्यूसीएल 2025 का फाइनल मैच के बाद एक ऐसा पल आया जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। डब्ल्यूसीएल के मालिक हर्षित तोमर, मैच के बाद एंकर करिश्मा कोटक को इंटरव्यू दे रहे थे। जब करिश्मा ने उनसे पूछा कि टूर्नामेंट की सफलता का जश्न कैसे मनाएंगे, तो हर्षित ने सबको चौंकाते हुए कहा, "शायद अब सब खत्म होने के बाद मैं तुम्हें प्रपोज कर दूं।"
WCL owner proposing Anchor on live after SA became champions 😭pic.twitter.com/o8fnjBGpb8
— Div🦁 (@div_yumm) August 2, 2025
यह बात लाइव टेलीकास्ट के दौरान कही गई, जिससे करिश्मा कोटक एक पल को हैरान रह गईं। उन्होंने तुरंत “ओह माय गॉड” कहा और फिर खुद को संभालते हुए इंटरव्यू को आगे बढ़ाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
एबी डिविलियर्स ने जड़ा शतक
एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तान चैंपियन के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली। 41 वर्षीय डिविलियर्स ने फाइनल मैच में खूब चौके-छक्के लगाए। उन्होंने 60 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वह इस फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके साथ ही एबी डिविलियर्स डब्ल्यूसीएल 2025 के प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे हैं।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE