WCL में भारत के खिलाफ दिखा एबी डिविलियर्स का सुपरमैन अवतार, 41 की उम्र में पकड़ा ऐसा कैच; फैंस हुए हैरान, VIDEO

WCL 2025: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भले ही चार साल पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में उनके 'सुपरमैन' अवतार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है।

iconPublished: 23 Jul 2025, 01:54 PM

WCL 2025 SA vs IND AB de Villiers Catch: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को यूं ही 'सुपरमैन' नहीं कहा जाता। 41 साल की उम्र में भी मैदान पर उनका जोश और फिटनेस कमाल की थी। उन्होंने न सिर्फ तूफानी अर्धशतक जड़ा, बल्कि एक ऐसा लाजवाब कैच भी लपका कि देखकर फैंस भी हैरान रह गए।

आपको बता दें कि डब्ल्यूसीएल 2025 का छठा मैच 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया था। साउथ अफ्रीका यह मैच डीएलएस मेथड से 88 रनों से जीतने में कामयाब रहा।

SA vs IND चैंपियंस हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए। कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने मात्र 30 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। जेजे स्मट्स ने 17 गेंदों में 30 रन और मोर्ने वान विक ने 5 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया।

जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही चार अहम विकेट गंवा दिए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 39 गेंदों में 37 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज लड़खड़ा गए। भारत की टीम पूरे 20 ओवर में सिर्फ 111 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीकी स्पिनर आरोन फैंगिसो ने 3 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए।

AB de Villiers ने लपका शानदार रिले कैच

मैच का सबसे यादगार पल तब आया जब इमरान ताहिर की गेंद पर यूसुफ पठान ने लंबा शॉट खेला। गेंद बाउंड्री की तरफ बढ़ रही थी, तभी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने दौड़कर और फिसलकर कैच लपका और बाउंड्री लाइन से पहले अपने साथी सरेल एर्वी की तरफ थ्रो किया। एर्वी ने हवा में डाइव लगाकर कैच पूरा किया। तीसरे अंपायर ने रीप्ले के बाद आउट का फैसला सुनाया।

View this post on Instagram

A post shared by FanCode (@fancode)

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं हुआ

यह डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत का पहला मैच था, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच जियोपॉलिटिकल कारणों से रद्द कर दिया गया था। शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट किया था। टीम की कमान युवराज सिंह के हाथों में है।

Read More Here:

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

11 रन बनाते ही 1000 क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, इतिहास रचने से महज 60 कदम दूर

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News