WBBL 2025: अंपायर पर लगा बईमानी का आरोप, जीत स सिर्फ 3 रन दूर लेकिन मैच हुआ रद्द

WBBL 2025 में सिडनी थंडर जीत से सिर्फ 3 रन दूर थी, लेकिन बारिश और फिसलन भरी गेंद का हवाला देकर अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया। फैसले के बाद अंपायरों पर बईमानी के आरोप लगे और मुकाबला सीजन का सबसे बड़ा विवाद बन गया।

iconPublished: 28 Nov 2025, 11:08 PM
iconUpdated: 28 Nov 2025, 11:34 PM

WBBL 2025 cheating: विमेंस बिग बैश लीग 2025-26 में शुक्रवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने खिलाड़ियों से लेकर फैन्स तक सभी को हैरान कर दिया। एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर महिला टीम जीत से सिर्फ 3 रन दूर थी, लेकिन तभी अंपायरों ने फैसला सुनाया मैच रद्द। बस, फिर क्या था… सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और थंडर के समर्थक अंपायरिंग पर बईमानी के खुले आरोप लगाने लगे।

दरअसल, यह मुकाबला पहले ही बारिश की मार झेल चुका था और इसे 5-5 ओवर का कर दिया गया था। लेकिन जब जीत की दहलीज़ पर खड़ी थंडर की बल्लेबाज़ें मैदान में तूफानी प्रदर्शन कर रही थीं, तभी एक ऐसा कॉल आया जिसने मैच का रूख ही बदल दिया। टीम के प्लेयर्स का गुस्सा और फैन्स की नाराजगी दोनों साथ देखने को मिले।

WBBL 2025: सिडनी थंडर की किस्मत ने दिया धोखा

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बनाए। ओपनर लॉरा वुल्वार्ट ने 13 गेंदों पर 22 रन की तेज़ शुरुआत दी। कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने भी 6 गेंदों पर नाबाद 12 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक बनाया। थंडर की गेंदबाज़ी कसी हुई रही शाबनिम इस्माइल ने एक ओवर में सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि लूसी फिन को भी सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए थंडर ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया। फोएबे लिचफील्ड ने 15 गेंदों पर नाबाद 38 रन ठोककर स्ट्राइकर्स के खेमे में भय का माहौल बना दिया। टीम ने 2.5 ओवर में 43 रन ठोक दिए थे और जीत सिर्फ 3 रन दूर थी।

WBBL 2025: लाइव मैच में बड़ा बवाल अंपायरिंग पर सवाल

जब थंडर की जीत लगभग तय लग रही थी, तभी भारी बारिश वापस आ गई। अंपायरों ने कंसल्टेशन के बाद फैसला दिया कि गेंद फिसलन भरी है, खेल दोबारा शुरू नहीं हो सकता और मैच (WBBL 2025) रद्द कर दिया गया। यही फैसला इस विवाद का कारण बना। फैन्स का कहना था कि “3 रन कोई बड़ी बात नहीं थी, मैच जारी रहना चाहिए था।” सोशल मीडिया पर “Unfair Umpiring” ट्रेंड करने लगा।

Image

WBBL 2025: थंडर की स्टार फोएबे लिचफील्ड की नाराज़गी

थंडर की ओर से शानदार पारी खेलने वाली फोएबे लिचफील्ड बेहद निराश दिखीं। उन्होंने साफ कहा
“बहुत निराश हूं… यह शर्मनाक है।” उनका कहना था कि जब टीम की स्थिति इतनी मज़बूत थी, तो मैच को आगे बढ़ाया जा सकता था।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन