VIDEO: ओवल टेस्ट में शुभमन गिल ने की बड़ी गलती, इंग्लैंड के फैंस लिए मजे; गौतम गंभीर का रिएक्शन भी हुआ वायरल

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के फैंस ने भारतीय कप्तान के जमकर मजे लिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Aug 2025, 02:26 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG Test, Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। ओवल में सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल का पहले दिन रनआउट होना भारतीय फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।

एक ओर जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) के विकेट गिरने से भारतीय फैंस का दिल टूट गया तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के फैंस ने शुभमन गिल के जमकर मजे लिए। शुभमन गिल के रन आउट होने के बाद से भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का भी रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Shubman Gill Wicket
Shubman Gill Wicket

Shubman Gill का दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट होना इंडियन फैंस के लिए बड़ा झटका था। इस टेस्ट सीरीज में अभी तक शुभमन के बल्ले से 700 से ज्यादा रन निकल चुके हैं। गिल 21 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर गैर जरूरी रन लेने की कोशिश कर रहे थे तभी रन आउट हो गए।

इंग्लैंड के फैंस ने लिए गिल के मजे

शुभमन गिल पवेलियन जाते वक्त काफी निराश दिखाई दिए। इस दौरान इंग्लैंड के फैंस ने गिल के पूरे मजे लिए और जाते वक्त उन्हें बाय-बाय का इशारा भी किया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गिल के रन आउट होने के बाद से कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन भी देखने वाला था। वो काफी नाराज दिखाई दिए।

मैच का हाल

बात करें भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया शुरुआत एक बार फिर खराब दिखी। यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए। भारत की ओर से करुण नायर के बल्ले से 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी देखने को मिली। दूसरे दिन भारतीय पारी की शुरुआत करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर करेंगे।

Read More: 14 साल बाद भारत आएंगे Lionel Messi, धोनी-कोहली-रोहित और तेंदुलकर हो सकते हैं कार्यक्रम का हिस्सा!

'अब डिप्रेशन में बेटा...' अभिमन्यु ईश्वरन को मौका न मिलने पर भड़के पिता, गौतम गंभीर और BCCI पर साधा निशाना

IND vs ENG: 5वें टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की बढ़ी मुसीबत, इंग्लैंड का प्रमुख खिलाड़ी हो गया चोटिल

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

Follow Us Google News