Armaan Jaffer Highest Scorer In Ranji Trophy: वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर रणजी ट्रॉफी 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Armaan Jaffer: वसीम जाफर के भतीजे अरमान ने रणजी में बरापाय कहर, 143 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज
Armaan Jaffer Highest Scorer In Ranji Trophy: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के भजीते अरमान जाफर (Armaan Jaffer) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मिजोरम के लिए खेलते हुए कहर बरपा दिया। मुंबई के पूर्व बल्लेबाज अरमान ने सिर्फ 4 मुकाबलों में 143.40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं।
अरमान ने जाहिर तौर पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से सभी का ध्यान खींचा है। अब तक अरमान ने सिर्फ 4 मैचों में 143.40 की औस से 717 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है। इस लिस्ट में गोवा के अभिनव तेजराना 651 रन के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।
बिहार के खिलाफ दोनों पारियों में जड़ा शतक (Armaan Jaffer)
बुधवार (19 नवंबर) को अरमान जाफर ने बिहार के मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया। पहली पारी में अरमान ने 271 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 193 रन स्कोर किए। इसके बाद दूसरी पारी 150 गेंदों का सहारा लेते हुए 12 चौकों की मदद से 119* रन बनाए। यह पहला मौका था कि जब अरमान ने दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया था।

अरमान की पारियों की बदौलत मिजोरम ने बनाए बड़ा टोटल (Armaan Jaffer)
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी मिजोरम की टीम 509 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। टीम के लिए अरमान ने 193 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जोसेफ लालथानखुमा ने 101 रन स्कोर किए।

फिर मिजोरम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान भी टीम के लिए अरमान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 119* रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जोसेफ लालथानखुमा ने इस बार भी 101 रनों की पारी खेली।
अरमान जाफर का फर्स्ट क्लास करियर (Armaan Jaffer)
गौरतलब है कि अब तक अरमान जाफर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 18 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 32 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 39.13 की औसत से 1174 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकला है।