कोलकाता टेस्ट हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज का गौतम गंभीर पर तंज! किया विराट कोहली वाले दौर की क्लासिक पिचों का जिक्र

Gautam Gambhir: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद, हेड कोच गौतम गंभीर की पिच बनाने की रणनीति पर सवाल उठ गए हैं।

iconPublished: 17 Nov 2025, 07:59 AM
iconUpdated: 17 Nov 2025, 08:03 AM

Wasim Jaffer on India's defeat in Kolkata Test: कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद पिच को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। मैच ढाई दिन में खत्म होने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने ईडन गार्डन्स की पिच पर सवाल उठाए।

भारत ये मैच 30 रनों से हारकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया। अब पिच को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर भी निशाना साधा जा रहा है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी गंभीर पर निशाना साधा और उन्हें सलाह दी।

गौतम गंभीर को जाफर की सलाह

वसीम जाफर ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारत को 2016-20 वाला दौर याद करना चाहिए, जब विराट कोहली की कप्तानी में क्लासिक भारतीय पिचें तैयार होती थीं और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराया जाता था। जाफर ने लिखा, "लगता है हमने न्यूजीलैंड सीरीज वाली गलती से कुछ नहीं सीखा। ऐसी पिचों पर हमारे और विपक्षी स्पिनरों के बीच का अंतर खत्म हो जाता है। हमें वापस 2016-17 की क्लासिक पिचों पर लौटना चाहिए।"

कोलकाता टेस्ट हार के बाद पिच पर गंभीर का बयान

कोलकाता टेस्ट हार के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मीडिया के सामने कहा कि पिच बिल्कुल वैसी थी जैसी टीम ने मांगी थी। गंभीर ने साफ किया कि टीम के बल्लेबाज 124 रन जैसे छोटे लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए, यही हार की असली वजह है। उन्होंने कहा, "हमने जैसी पिच चाही, वैसी ही मिली। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। अगर यह टर्निंग ट्रैक होता, तो स्पिनर ज्यादा विकेट लेते, लेकिन यहां तो तेज गेंदबाजों का असर ज्यादा रहा।"

Wasim Jaffer Gautam Gambhir takes dig at India after Kolkata Test loss, mentioning Virat Kohli era classic pitches

पूर्व क्रिकेटरों ने की पिच की आलोचना

पिच को लेकर पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना भी तेज हो गई है। इंग्लैंड के माइकल वॉन, भारत के अनिल कुंबले, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों ने कहा कि भारत को इस तरह की अत्यधिक टर्निंग पिचों से बचना चाहिए। उनका मानना है कि भारतीय टीम प्रोटियाज से कहीं बेहतर है और स्पोर्टिंग पिच पर भी आसानी से मुकाबला जीत सकती है।

Read More Here:

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट

Vaibhav Suryavanshi: 10 चौके 9 छक्के... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, पाकिस्तान थर-थर कांपा