Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ अपनी तुलना पर चुप्पी तोड़ते हुए कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
'बेगानों की शादी में...' जसप्रीत बुमराह से तुलना पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज? सुनकर उड़कर जाएंगे होश

Table of Contents
Asia Cup 2025, Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 शुरू होने में सिर्फ सात दिन बच गए हैं। ऐसे में सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है। भारतीय टीम एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती नजर आएगी।
एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ अपनी तुलना पर चुप्पी तोड़ते हुए कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Jasprit Bumrah पर क्या बोले अकरम?
वसीम अकरम ने कहा कि,
"जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनका एक्शन अनोखा है, उनकी गति भी अच्छी है, और जिस तरह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें मैनेज करता है और उनकी मानसिकता है, उसके लिए मैं उन्हें श्रेय देता हूं। 90 के दशक और अब के बीच तुलना करना नामुमकिन है। वह दाएं हाथ के हैं और मैं बाएं हाथ का। हम सोशल मीडिया पर बहस करते रहते हैं। बेगानो की शादी में अब्दुल्ला दीवाना। न मुझे फर्क पड़ता है, न उन्हें। वे आपस में ही लड़ रहे हैं। बुमराह आज के जमाने के महान गेंदबाज हैं। मैं अपने जमाने में था। मैंने अपना काम किया। मुझे कहना होगा कि वह बहुत प्रभावशाली गेंदबाज हैं।"
Wasim Akram talking about Bumrah's greatness and the useless comparision b/w 2 great bowlers of different eras in his latest interview #Bumrah #WasimAkram #AsiaCup pic.twitter.com/4lBJhlcVTN
— Cover Drive (@day6596) August 31, 2025
वसीम अकरम का करियर
पाकिस्तान के इस पूर्व गेंदबाज ने पाक टीम के लिए 1984 में डेब्यू किया था। पाकिस्तान टीम के लिए खेलते हुए वसीम अकरम ने विश्व कप 2003 तक अपनी टीम की कप्तानी भी की थी। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान 1999 वर्ल्ड कप का उपविजेता भी बना था। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये खिलाड़ी आज भी दूसरे पायदान पर है। अपने करियर में वसीम अकरम ने 104 टेस्ट और 356 वनडे मुकाबले खेले। जिसमें क्रमशः इन्होंने 414 और 502 विकेट अपने नाम किए।
जसप्रीत बुमराह जल्द एक्शन में दिखेंगे
बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तो वो फिलहाल भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। जल्द ही वो टीम इंडिया की ओर से एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड दौरे में जसप्रीत बुमराह ने पांच टेस्ट में से केवल तीन मुकाबलों में दी गेंदबाजी की थी बाकी दो मैचों में उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था।
Read More: एशिया कप में कैसा है Jasprit Bumrah का रिकॉर्ड?