Wasim Akram: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रमोशन के लिए लॉर्ड्स में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल इवेंट में पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर एक मजेदार तंज कसकर माहौल गरमा दिया।
'बच्चे बड़े हो जाते हैं...' बाबर आजम के सामने वसीम अकरम ने IPL को किया टारगेट, PSL के मंच से दिया बेतुका बयान
Wasim Akram on IPL: इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग की अक्सर तुलना की जाती है, हालांकि असल में दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है। अब, एक बार फिर, आईपीएल को पीएसएल के प्लेटफॉर्म से निशाना बनाया गया है, इस बार वसीम अकरम ने ऐसा किया है।
लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पीएसएल 2026 सीजन के बारे में एक इवेंट हुआ। इस इवेंट में कई जाने-माने क्रिकेट लेजेंड्स शामिल हुए, लेकिन पूरे प्रोग्राम की सबसे खास बात वसीम अकरम का एक कमेंट था, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर तंज कसा।
वसीम अकरम ने IPL को किया टारगेट
इवेंट के दो सेशन्स में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी, पूर्व कप्तान रमीज राजा, पीएसएल सीईओ सलमान नसीर, बाबर आजम, हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान जैसे सितारे मौजूद थे। इसी दौरान वसीम अकरम ने IPL की लंबी अवधि को लेकर एक बयान दिया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, "आईपीएल कभी खत्म ही नहीं होती… बच्चे बड़े हो जाते हैं, लेकिन लीग चलती रहती है।" उनके इस कमेंट पर वहां मौजूद लोगों के बीच हंसी छूट पड़ी, लेकिन सोशल मीडिया पर ये बयान तेजी से वायरल हो गया।
'Bachy Baray Ho Jaty Hain League Khatam he Nahi Hoti'
— Zubair Ali Khan (@ZubairAlikhanUN) December 8, 2025
-Wasim Akram on IPL pic.twitter.com/6wg3S8e9i5
Wasim Akram ने की PSL की तारीफ
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पीएसएल को एक छोटी, तेज और रोमांचक लीग बताते हुए कहा कि लीग का 34–35 दिनों में समाप्त होना इसकी सबसे बड़ी खूबी है। उन्होंने दावा किया कि विदेशी खिलाड़ी भी ज्यादा लंबी लीग खेलने से बचते हैं और PSL जैसे छोटे टूर्नामेंट उन्हें ज्यादा आकर्षित करते हैं। अकरम ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "दो ढाई महीने की लीग में तो मैं भी बोर हो जाता हूं!"

वसीम अकरम ने ठोका PSL को लेकर दावा
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में घरेलू खिलाड़ी IPL से ज्यादा टैलेंटेड हैं। अकरम ने कहा, "टैलेंट की बात करें तो PSL आगे है। मैं जब विदेशों में लोगों से बात करता हूं, तो वे कहते हैं कि IPL और दूसरी लीगों में गेंदबाज़ी अच्छी है, लेकिन PSL में टैलेंट नंबर-1 है। क्योंकि हमारे पास क्वालिटी है, क्वांटिटी नहीं।"
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन