Shubman Gill ने एशिया कप 2025 में वापसी करते हुए गजब का छक्का जड़ा, जिस पर कमेंट्री बॉक्स में बैठे पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम भी अपनी खुशी छुपा नहीं पाए और जमकर तारीफ कर डाली।
शुभमन गिल के गजब छक्के ने वसीम अकरम को जोश से किया लबरेज, लाइव मैच में कह डाली बड़ी बात

Wasim Akram on Shubman Gill: एशिया कप 2025 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए शानदार रही। यूएई के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। इस मुकाबले में गेंदबाजों ने जहां विपक्षी बल्लेबाजों की एक न चलने दी, वहीं बल्लेबाजों ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार अंदाज दिखाया।
इस मैच में सबसे खास रहा शुभमन गिल (Shubman Gill) का टीम इंडिया में धमाकेदार रिटर्न। लंबे समय बाद मैदान पर उतरे गिल ने ओपनिंग करते हुए न सिर्फ संयमित पारी खेली बल्कि ताबड़तोड़ शॉट्स से सभी को प्रभावित किया। वहीं उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर साबित किया कि वह मौजूदा समय के नंबर-1 बल्लेबाज क्यों हैं।
Shubman Gill की स्टाइलिश वापसी
लंबे समय बाद टीम इंडिया में लौटे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और महज 9 गेंदों में नाबाद 20 रन ठोके। गिल ने अपनी छोटी लेकिन यादगार पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। खासतौर पर उनका लगाया गया छक्का देखने लायक था। पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने भी कमेंट्री के दौरान गिल(Shubman Gill) की तारीफ करते हुए कहा "क्या शॉट मारा है, बस हल्का सा फ्लिक और गेंद सीधे स्टैंड्स में, अविश्वसनीय।"
गेंदबाजों का जलवा
इससे पहले, यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं सकी और महज 57 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव हीरो रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं शिवम दुबे ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
आसान रहा लक्ष्य
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और यह रणनीति एकदम सही साबित हुई। छोटा लक्ष्य भारत ने आराम से हासिल कर लिया। अगर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती, तो स्कोर आसानी से 250 रन से ऊपर पहुंच सकता था।
सूर्यकुमार यादव का बयान
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा "हम देखना चाहते थे कि विकेट कैसा खेल रहा है और उसी हिसाब से गेंदबाजी चुनी। टीम का रवैया और ऊर्जा शानदार रही। कुलदीप ने गजब गेंदबाजी की, हार्दिक, दुबे और बुमराह ने भी पूरा साथ दिया। अभिषेक इस समय नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं और किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल करने की क्षमता रखते हैं। अब सबकी नजरें पाकिस्तान मैच पर हैं।"
IND vs UAE: लगातार 15 'हार' के बाद भारत को यूएई के खिलाफ मिली जीत, आंकड़ा देख आपका भी चकरा जाएगा सिर