'तूफान में अडिग, वॉशिंगटन सुंदर...' कभी गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड; अब मैनचेस्टर में लगाए अंग्रेजों के होश ठिकाने

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच रोमांच से भरपूर रहा। मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की साझेदारी देखकर इंग्लैंड का तो दम ही निकल गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 28 Jul 2025, 02:19 PM
iconUpdated: 28 Jul 2025, 02:39 PM

IND vs ENG Test, Washington Sundar: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन जब ऋषभ पंत को चोट लगी और उसके बाद जिस तरह से भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन था, उसे देखकर खेल में एक समय ऐसा लग रहा था कि ये टेस्ट मैच और सीरीज भारत के हाथ से फिसल गई।

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन, शुभमन गिल और केएल राहुल की पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को मजबूती दिलाई। तो वहीं पांचवें दिन रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की बेहतरीन शतकीय पारी और पार्टनरशिप देखकर तो अंग्रेजों ने घुटने ही टेक दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा।

Washington Sundar
Washington Sundar

मैनचेस्टर में अंग्रेजों का निकाला तेल

मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत की चोट की वजह से वॉशिंगटन सुंदर को 5वें नंबर पर भेजा गया। जहां उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली। सुंदर ने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 203 रनों की अहम और नाबाद साझेदारी की। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अभी तक सिर्फ 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें वो कई मैचों में शानदार पारी खेल चुके हैं। जब भी किसी टीम इंडिया दबाव महसूस करती है, सुंदर आकर टीम को उस संकट से उबारने की कोशिश करते हैं।

Image

Washington Sundar की 'सुंदर' पार्टनरशिप

वॉशिंगटन सुंदर ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों का जवाब में भारत ने 186 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। यहां से सुंदर ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी बनाई। उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। रनचेज में भी सुंदर ने 22 रन बनाकर जीत में भूमिका निभाई। अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चेन्नई में नाबाद 85 रन बनाए। तब भी टीम दबाव में थी। उसी सीरीज के अहदाबाद टेस्ट में सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए। 8वें विकेट के लिए अक्षर पटेल के साथ उन्होंने 106 रन जोड़े थे।

वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को संकट से उबारा

पिछले साल के अंत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था। 221 रन पर भारत के 7 विकेट गिर चुके थे। 9वें नंबर पर क्रीज पर उतरे सुंदर (Washington Sundar) ने 50 रन बनाए। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 127 रनों की साझेदारी की थी। इसी सीरीज के बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में सुंदर ने 42 रन बनाए। उन्होंने कप्तान गिल के साथ 7वें विकेट के लिए 144 रन जोड़े थे। उनकी वजह से ही गिल 269 रनों की पारी खेल पाए।

साढ़े तीन साल बाद सुंदर की टीम इंडिया में वापसी

वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक 12 टेस्ट में 32 विकेट चटकाए हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में साढ़े 3 साल बाद उनकी वापसी हुई थी। अपने कमबैक मैच में उन्होंने 11 विकेट ले लिए थे। पहली पारी में 7 और दूसरी में सुंदर (Washington Sundar) ने 4 विकेट झटके। बात करें लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी की तो उसमें भी उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे।

Read more: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने पर WTC पॉइंट्स टेबल में मची हलचल! टीम इंडिया को हुआ फायदा या इंग्लैंड को लगा झटका? देंखें पूरी लिस्ट

'तलवार नहीं, योद्धा का जज्बा...' मैनचेस्टर टेस्ट में पति रवींद्र जडेजा के शतक पर Rivaba Jadeja ने लुटाया प्यार, सरेआम कह डाली ये बात

Jadeja-Sundar Century: वाशिंटगन सुंदर-रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर अंग्रेजों ने वसूला 2 गुना लगान, एक ने 'गाबा' की दिलाई याद

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होते ही BCCI ने रातों-रात बदली इंडियन स्क्वॉड, 29 साल के इस विकेटकीपर को टीम में किया शामिल

Follow Us Google News