भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच रोमांच से भरपूर रहा। मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की साझेदारी देखकर इंग्लैंड का तो दम ही निकल गया।
'तूफान में अडिग, वॉशिंगटन सुंदर...' कभी गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड; अब मैनचेस्टर में लगाए अंग्रेजों के होश ठिकाने

Table of Contents
IND vs ENG Test, Washington Sundar: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन जब ऋषभ पंत को चोट लगी और उसके बाद जिस तरह से भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन था, उसे देखकर खेल में एक समय ऐसा लग रहा था कि ये टेस्ट मैच और सीरीज भारत के हाथ से फिसल गई।
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन, शुभमन गिल और केएल राहुल की पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को मजबूती दिलाई। तो वहीं पांचवें दिन रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की बेहतरीन शतकीय पारी और पार्टनरशिप देखकर तो अंग्रेजों ने घुटने ही टेक दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा।

मैनचेस्टर में अंग्रेजों का निकाला तेल
मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत की चोट की वजह से वॉशिंगटन सुंदर को 5वें नंबर पर भेजा गया। जहां उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली। सुंदर ने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 203 रनों की अहम और नाबाद साझेदारी की। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अभी तक सिर्फ 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें वो कई मैचों में शानदार पारी खेल चुके हैं। जब भी किसी टीम इंडिया दबाव महसूस करती है, सुंदर आकर टीम को उस संकट से उबारने की कोशिश करते हैं।
- 96* at Ahmedabad.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2024
- 85* at Chennai.
- 62 runs at Brisbane.
- 50 runs at Melbourne.
WASHINGTON SUNDAR - THE UNSUNG HERO IN CRISIS, 4 fifties from just 13 innings in Tests 👏 pic.twitter.com/SfSfzb8zB1
Washington Sundar की 'सुंदर' पार्टनरशिप
वॉशिंगटन सुंदर ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों का जवाब में भारत ने 186 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। यहां से सुंदर ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी बनाई। उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। रनचेज में भी सुंदर ने 22 रन बनाकर जीत में भूमिका निभाई। अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चेन्नई में नाबाद 85 रन बनाए। तब भी टीम दबाव में थी। उसी सीरीज के अहदाबाद टेस्ट में सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए। 8वें विकेट के लिए अक्षर पटेल के साथ उन्होंने 106 रन जोड़े थे।
View this post on Instagram
वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को संकट से उबारा
पिछले साल के अंत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था। 221 रन पर भारत के 7 विकेट गिर चुके थे। 9वें नंबर पर क्रीज पर उतरे सुंदर (Washington Sundar) ने 50 रन बनाए। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 127 रनों की साझेदारी की थी। इसी सीरीज के बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में सुंदर ने 42 रन बनाए। उन्होंने कप्तान गिल के साथ 7वें विकेट के लिए 144 रन जोड़े थे। उनकी वजह से ही गिल 269 रनों की पारी खेल पाए।
Washington Sundar in just his 12th Test already has 5 50s and taken 32 wickets, playing majority of his career away in AUS and ENG so far
— SIVY 🇮🇳 (@Sivy_Raina3) July 27, 2025
Will be a big ask to fill Ashwin's big shoes but I believe in this guy to be India's go-to allrounder across conditions in next 10 years pic.twitter.com/zGALvlBW6a
साढ़े तीन साल बाद सुंदर की टीम इंडिया में वापसी
वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक 12 टेस्ट में 32 विकेट चटकाए हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में साढ़े 3 साल बाद उनकी वापसी हुई थी। अपने कमबैक मैच में उन्होंने 11 विकेट ले लिए थे। पहली पारी में 7 और दूसरी में सुंदर (Washington Sundar) ने 4 विकेट झटके। बात करें लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी की तो उसमें भी उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे।