Washington Sundar: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने गौतम गंभीर के माइंडसेट और उनके रवैये को लेकर बड़ा बयान दिया है।
'वे हमेशा लड़ने...', इंग्लैंड दौरे के बाद वाशिंगटन सुंदर का गौतम गंभीर पर अटपटा बयान

Washington Sundar on Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वाशिंगटन सुंदर को लगातार मौके मिले थे और उन्होंने इन मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अब वे टेस्ट क्रिकेट में नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं और अपने खेल से खास पहचान बना चुके हैं।
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का टेस्ट डेब्यू पहले ही हो चुका था, लेकिन उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। हालांकि, गौतम गंभीर की कोचिंग के दौरान उन्हें नियमित रूप से टीम में जगह मिल रही है। खेले गए 13 टेस्ट में से 8 मैच उन्होंने गंभीर की कोचिंग में ही खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सीरीज के बाद सुंदर ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर को पहले से पसंद करते थे Washington Sundar
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने बातचीत में बताया कि गौतम गंभीर उन्हें आईपीएल के शुरुआती दिनों से ही पसंद थे। उन्होंने कहा कि गंभीर बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, इसलिए उन्हें उनका खेल अच्छा लगता था, लेकिन गंभीर को गेंदबाजी करना उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं था।
गंभीर के रवैये पर दिया बयान
गंभीर के बारे में बात करते हुए सुंदर (Washington Sundar) ने कहा कि वह काफी आक्रामक रवैया अपनाते हैं और अंत तक लड़ने का जज़्बा रखते हैं। उन्होंने कहा “गौतम गंभीर एक कमाल के इंसान हैं। उन्होंने हम सब पर हमेशा इतना भरोसा किया कि हम हर हाल में लड़ेंगे और मैच जीतेंगे। सीरीज के अंत में उन्हें खुश देखकर वाकई बहुत अच्छा लगा।”
इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में वाशिंगटन सुंदर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस सीरीज में 284 रन बनाए और कई महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसी सीरीज में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी जड़ा।
Read more: VIDEO पहली गेंद लीव करना मोहम्मद रिजवान को पड़ा भारी, जिंदगी भर का बन गया मजाक; रिएक्शन वायरल