‘इस पिच पर 200 विकेट…’ वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 ओवर फील्डिंग करने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने 200 ओवर फील्डिंग की और वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि इस पिच पर 20 विकेट चटकाना बड़ी उपलब्धि है।

iconPublished: 14 Oct 2025, 12:27 AM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 12:34 AM

Washington Sundar Press Conference: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों को दूसरी पारी में विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने दिल्ली की पिच और भारतीय गेंदबाजों की 200 ओवर फील्डिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। सुंदर ने कहा कि उन्हें दिल्ली की इस पिच को देखकर कोई हैरानी नहीं हुई, क्योंकि यहां अक्सर बल्लेबाजों के लिए आसान और गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां देखने को मिलती हैं।

Washington Sundar ने 20 विकेट को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुंदर ( Washington Sundar) ने कहा, "कुलदीप ने इस मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। कलाई के स्पिनर होने के नाते उन्हें पिच से मदद मिली। बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इस पिच पर 20 विकेट चटकाना बड़ी उपलब्धि है।"

Washington Sundar- India TV Hindi

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की पिच पारंपरिक रूप से ऐसी ही रहती है, जहां ज्यादा उछाल नहीं होता और स्पिनरों को ज्यादा टर्न नहीं मिलता। यह टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है कि अलग-अलग मैदानों पर परिस्थितियां पूरी तरह अलग होती हैं।

200 ओवर फील्डिंग का अनुभव

सुंदर (Washington Sundar) ने कहा कि वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन दिए जाने के कारण गेंदबाजों को लगभग 200 ओवर फील्डिंग करनी पड़ी। उन्होंने इंग्लैंड दौरे का अनुभव साझा करते हुए कहा कि टीम पहले से ही इस तरह की चुनौतियों के लिए तैयार थी। "हमें पता था कि मैदान पर 180-200 ओवर तक कैसे डटे रहना है। इंग्लैंड में हमने इसका अनुभव लिया और आज वह मेहनत काम आई।"

Kuldeep Yadav was among the wickets again, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 4th day, October 13, 2025

भारतीय टीम को जीत के लिए 58 रनों की जरुरत

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर समेटी और पांचवें दिन जीत के लिए उन्हें 58 रन बनाने होंगे। इस मैच में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 55.5 ओवर में 186 रन देकर आठ विकेट चटकाए। उनके अलावा सुंदर और जडेजा की स्पिन तिकड़ी ने मिलकर 13 विकेट अपने नाम किए।

Read more: एशेज की शुरुआत से पहले ही डेविड वॉर्नर ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, इंग्लैंड के छूटे पसीने

वर्ल्ड कप में 'बुर्का' पहनकर उतरी बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर्स? तस्वीर वायरल; जानें असल हकीकत

IPL 2026: ऑक्शन से पहले होगी गेंदबाजों की छटाई, मयंक यादव, मिचेल स्टार्क और आकाशदीप का रिलीज होना तय?