IND vs ENG: चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से पहले के मिनटों में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह थक चुकी थी। जिसके बाद एक अलग और दिलचस्प नजारा देखने को मिला। जहां रवींद्र जडेजा अपने शतक का जश्न मना रहे थे, वहीं हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने वाशिंगटन सुंदर से हाथ मिलाने की कोशिश की।
VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

Harry Brook shake hands video: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ पर समाप्त हुआ हो, लेकिन इसके आखिरी कुछ मिनटों में जो नजारा देखने को मिला, उसने मैच को और भी यादगार बना दिया। खासकर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और भारत के वाशिंगटन सुंदर के बीच हाथ मिलाने वाली घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
पांचवें दिन का खेल जब अपने अंतिम चरण में था, भारत अच्छी बढ़त बना चुका था और मैच का नतीजा लगभग नामुमकिन लग रहा था। शुभमन गिल के शतक के बाद, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच 203 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज में थे।
सुंदर की अनदेखी से Harry Brook हुए 'लाल'
थके हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हाथ मिलाकर खेल खत्म करने और ड्रॉ पर सहमति जताने की पेशकश की। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। स्टोक्स ने मजाक में गेंद हैरी ब्रुक (Harry Brook) को थमा दी, जो बहुत धीमी गेंदें फेंक रहे थे। जडेजा ने इसका फायदा उठाया और चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।
Harry brook looking for a shakehand after @imjadeja 100
— Phoenix🇮🇳 (@sharma02neeraj) July 27, 2025
😂😂😂
#INDvsEND pic.twitter.com/hVbhJNoJFe
हैरी ब्रूक को लगा कि अब मैच ड्रॉ घोषित किया जा सकता है। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन सुंदर ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज़ कर दिया और जडेजा के पास जाकर जश्न मनाने लगे। ब्रूक का हाथ हवा में ही रहा और वह कुछ पलों के लिए स्तब्ध खड़े रहे।
जडेजा-सुंदर ने जड़ा शतक
रवींद्र जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। उन्होंने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 185 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 206 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए।
Read More Here: