टी20 WC 2026 से पहले इंजरी की टेंशन खत्म! टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने दी वापसी की मजबूत संकेत

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के महाकुंभ से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों और टीम मैनेजमेंट के लिए राहत भरी खबर आई है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे स्टार स्पिन-ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने मैदान पर वापसी के पुख्ता संकेत दे दिए हैं।

iconPublished: 28 Jan 2026, 09:43 PM
iconUpdated: 28 Jan 2026, 11:34 PM

Washington Sundar Fitness Update: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। चोट के चलते मैदान से दूर चल रहे स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने रिकवरी में महत्वपूर्ण प्रगति की है और नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखाई दिए।

वॉशिंगटन सुंदर भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं, हालांकि वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे।

वॉशिंगटन सुंदर ने दी वापसी की मजबूत संकेत

वॉशिंगटन सुंदर को 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय पसलियों में चोट लगी थी। इसके बाद से वो बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब और रिकवरी में थे। टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 28 जनवरी को उन्होंने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में करीब 30 मिनट तक नेट्स पर बल्लेबाजी की। बताया जा रहा है कि उनकी पसलियों के आसपास अब भी थोड़ी संवेदनशीलता बनी हुई है, लेकिन प्रगति को सकारात्मक माना जा रहा है।

हालांकि शुरुआत में ऐसा माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। भारत अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका से खेलेगा। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करने के मूड में नजर नहीं आ रहा।

टीम क्यों कर रही इंतजार?

रिपोर्ट्स में सूत्रों के मुताबिक, कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर टीम में एक ऑफ-स्पिन विकल्प रखना चाहते हैं ताकि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतर मैचअप मिल सके। इसी कारण मौजूदा सीरीज में रवि बिश्नोई को आजमाया जा रहा है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि यदि वॉशिंगटन सुंदर फिट हो जाते हैं तो वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

T20 World Cup 2026 के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?