IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मिलकर शानदार अंदाज में टीम इंडिया को हार से बचा लिया।
खतरे में है वाशिंगटन सुंदर का करियर? पिता ने BCCI सिलेक्शन कमेटी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'हमेशा मेरे बेटे को बाहर...'

Washington Sundar father on BCCI selection committee: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरीं। उनकी इस शानदार पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को हार से बचाया बल्कि उनके करियर को एक नई दिशा भी दी। लेकिन इस प्रदर्शन के ठीक एक दिन बाद उनके पिता एम. सुंदर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सिलेक्शन कमेटी पर गंभीर सवाल उठाए हैं और अपने बेटे को लगातार नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई है।
आपको बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के आखिरी दिन वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी की। इसके साथ ही सुंदर ने 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 206 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाया। सुंदर ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और दो विकेट लिए, जिसकी बदौलत भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।
वाशिंगटन के पिता का बड़ा आरोप
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में एम. सुंदर ने कहा, "वाशिंगटन (Washington Sundar) लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि, लोग उसके प्रदर्शन को टाल देते हैं और भूल जाते हैं। दूसरे खिलाड़ियों को नियमित मौके मिलते हैं, सिर्फ मेरे बेटे को वे नहीं मिलते।"

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, "वाशिंगटन को लगातार नंबर पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जैसा उसने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में किया, और उसे पांच से दस सीधे मौके मिलने चाहिए। मेरे बेटे को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आश्चर्यजनक रूप से नहीं चुना गया। चयनकर्ताओं को उसके प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।"
वाशिंगटन के पिता ने साल 2021 का दिया उदाहरण
एम. सुंदर ने यह भी दावा किया कि उनके बेटे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एक-दो मैचों में फेल होने के बाद ही टीम से बाहर कर दिया जाता है। उन्होंने 2021 के उस दौर को याद किया जब चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर 85 रन और उसी साल अहमदाबाद में उसी टीम के खिलाफ 96 रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

एम. सुंदर ने कहा, "2021 में उसने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 85 और अहमदाबाद में 96 रन की अहम पारियां खेली थीं। अगर वो दोनों पारी शतक में भी बदल जातीं, तो भी शायद उसे टीम से बाहर कर दिया जाता। ऐसा रवैया क्या किसी और खिलाड़ी के साथ अपनाया जाता है?"
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में Washington Sundar का प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इन तीन टेस्ट मैचों की छह पारियां खेली हैं। इन छह पारियों में सुंदर ने 51.25 की औसत से 205 रन बनाए हैं। जिसमें आठ शतक भी शामिल हैं।
Read More Here: