कोलकाता में साउथ अफ्रीका से हार के बाद इस खिलाड़ी की आंखों से छलके आंसू; तस्वीरें देखकर फट जाएगा कलेजा!

India vs South Africa: एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते दिखे तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक गहरा सन्नाटा फैला हुआ था। इस दौरान इंडियन ड्रेसिंग रूम में बैठा टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ये हार सह नहीं पाया और अपना सिर पकड़कर इमोशनल हो गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Nov 2025, 06:12 PM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 06:26 PM

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय फैंस और खिलाड़ियों में निराशा देखने को मिली।

एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते दिखे तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक गहरा सन्नाटा फैला हुआ था। इस दौरान इंडियन ड्रेसिंग रूम में बैठा टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ये हार सह नहीं पाया और अपना सिर पकड़कर इमोशनल हो गया।

कौन सा खिलाड़ी हुआ इमोशनल?

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) है। सुंदर ने कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी।दोनों पारियों में ठीक-ठाक बैटिंग भी की, लेकिन वो जीत दिलाने में असफल रहे। उनके पास दूसरी पारी में बढ़िया मौका था, उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 92 बॉल का सामना किया। क्रीज पर काफी देर टिके भी, लेकिन सिर्फ 2 चौके की मदद से 31 रन बनाकर एडेन मार्करम का शिकार बने।

Washington Sundar का अहम योगदान

उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम इंडिया ने ये मुकालबा गंवा दिया। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की ये तस्वीर यही बता रही है कि वो अच्छी तरह से जानते हैं कि उनका विकेट कितना खास था। अगर कुछ देर और वो क्रीज पर बिता लेते तो शायद नतीजा कुछ और होता। उन्होंने पहली पारी में 82 बॉल का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन किए थे। यह मुकालबा लो स्कोरिंग रहा, जहां गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखा।

Washington Sundar
Washington Sundar

साउथ अफ्रीका ने जीता पहला मुकाबला

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 3 दिन में ही जीत लिया है। उसने भारतीय टीम को कोलकाता में खेले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हरा दिया। इस दमदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त तो बनाई ही है।

Read More: India vs South Africa 1st Test: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का शर्मनाक हार, भारत की हार की 5 बड़ी वजहें

WTC 2025-27 Points Table: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारत खिसका नीचे, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बनाई मजबूत पकड़

DSP सिराज की गेंद पर दो टुकड़ों में बिखरा स्टंप, देखते रह गए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी! VIDEO वायरल