India vs South Africa: एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते दिखे तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक गहरा सन्नाटा फैला हुआ था। इस दौरान इंडियन ड्रेसिंग रूम में बैठा टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ये हार सह नहीं पाया और अपना सिर पकड़कर इमोशनल हो गया।
कोलकाता में साउथ अफ्रीका से हार के बाद इस खिलाड़ी की आंखों से छलके आंसू; तस्वीरें देखकर फट जाएगा कलेजा!
Table of Contents
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय फैंस और खिलाड़ियों में निराशा देखने को मिली।
एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते दिखे तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक गहरा सन्नाटा फैला हुआ था। इस दौरान इंडियन ड्रेसिंग रूम में बैठा टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ये हार सह नहीं पाया और अपना सिर पकड़कर इमोशनल हो गया।
कौन सा खिलाड़ी हुआ इमोशनल?
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) है। सुंदर ने कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी।दोनों पारियों में ठीक-ठाक बैटिंग भी की, लेकिन वो जीत दिलाने में असफल रहे। उनके पास दूसरी पारी में बढ़िया मौका था, उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 92 बॉल का सामना किया। क्रीज पर काफी देर टिके भी, लेकिन सिर्फ 2 चौके की मदद से 31 रन बनाकर एडेन मार्करम का शिकार बने।
Not your fault, Washington Sundar !!!
— Skiddy (@world_choker) November 16, 2025
Others let you down... pic.twitter.com/v7eoyEfckh
Washington Sundar का अहम योगदान
उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम इंडिया ने ये मुकालबा गंवा दिया। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की ये तस्वीर यही बता रही है कि वो अच्छी तरह से जानते हैं कि उनका विकेट कितना खास था। अगर कुछ देर और वो क्रीज पर बिता लेते तो शायद नतीजा कुछ और होता। उन्होंने पहली पारी में 82 बॉल का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन किए थे। यह मुकालबा लो स्कोरिंग रहा, जहां गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखा।

साउथ अफ्रीका ने जीता पहला मुकाबला
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 3 दिन में ही जीत लिया है। उसने भारतीय टीम को कोलकाता में खेले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हरा दिया। इस दमदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त तो बनाई ही है।
DSP सिराज की गेंद पर दो टुकड़ों में बिखरा स्टंप, देखते रह गए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी! VIDEO वायरल