LIVE मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने कर डाली बड़ी गलती, कप्तान सूर्या ने एक ओवर के लिए भी नहीं थमाई गेंद

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल करके एक बड़ा बदलाव किया था, लेकिन शुरुआत में यह फैसला टीम इंडिया के लिए महंगा पड़ा।

iconPublished: 02 Nov 2025, 06:42 PM
iconUpdated: 02 Nov 2025, 06:48 PM

Washington Sundar Drops Tim David Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि ये मैच भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा।

वॉशिंगटन सुंदर ने शुरुआत में एक बड़ी गलती की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें गेंदबाजी भी नहीं करने दी। हालांकि, बाद में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

वॉशिंगटन सुंदर ने कर डाली बड़ी गलती

मैच के दौरान छठे ओवर में ऐसा पल आया, जिसने खेल की तस्वीर बदल दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड उस समय सिर्फ 20 रन पर खेल रहे थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डेविड ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में शॉट खेला। गेंद सीधे वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में गई, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए और कैच कलाई से टकराकर जमीन पर गिर गया। इस जीवनदान का डेविड ने पूरा फायदा उठाया और आगे चलकर 74 रन की तूफानी पारी खेली। माना जा रहा है कि यह कैच छूटना टीम इंडिया को करीब 54 रन महंगा पड़ा।

Washington Sundar drop Tim David catch of Jasprit Bumrah ball during IND vs AUS 3rd T20I Hobart

कप्तान का चौंकाने वाला निर्णय

सबसे बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ कि प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई। टी20 इंटरनेशनल में 6.94 की शानदार इकोनॉमी रेट रखने वाले सुंदर को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरे मैच में एक भी ओवर नहीं दिया। उनकी जगह अभिषेक शर्मा से स्पिन करवाया गया। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, जब टीम ने सुंदर को चुना, तो उन्हें गेंदबाजी का मौका मिलना चाहिए था। लेकिन रणनीतिक तौर पर कप्तान ने अलग फैसला लिया, जिसे लेकर चर्चा जारी है।

Washington Sundar drop Tim David catch of Jasprit Bumrah ball during IND vs AUS 3rd T20I Hobart

बल्लेबाजी में Washington Sundar ने की भरपाई

हालांकि मैच के आखिरी ओवरों में वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर माहौल बदल दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया को तेज रन की जरूरत थी, सुंदर ने जिम्मेदारी संभाली और मात्र 23 गेंदों में नाबाद 49 रन की आक्रामक पारी खेल दी। इसमें उनके 4 शानदार छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 213.04 रहा। उनकी ये पारी टीम इंडिया की जीत का निर्णायक मोड़ साबित हुई।

Read More Here:

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL