IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में भारतीय टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को मात दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया, वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसी मुकाबले के दौरान एक खास लम्हा भी देखने को मिला, जब स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की तेज यॉर्कर गेंद पर बल्लेबाज का बल्ला टूट गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
IND vs SA: वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर टूटा बल्ला
साउथ अफ्रीका की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो भारतीय कप्तान ने एक छोर से तेज गेंदबाज और दूसरे छोर से स्पिनर को आक्रमण पर लगाया। इसी क्रम में वाशिंगटन सुंदर पारी का दूसरा ओवर डालने आए और उन्होंने सधी हुई लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी की।

साउथ अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी। ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स ने गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद की रफ्तार और सटीकता ऐसी थी कि उनके बल्ले का हैंडल टूट गया। इस दिलचस्प लम्हे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
IND vs SA: भारतीय टीम ने बनाए थे 231 रन
इस मुकाबले में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसके बाद संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मिडिल ऑर्डर में उतरे तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका 201 रनों पर सिमटी
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए। एक समय अफ्रीकी टीम का स्कोर 120 रन पर सिर्फ एक विकेट था, लेकिन देखते ही देखते 135 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके पांच विकेट गिर गए। अंत में कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी और मुकाबला 30 रनों से हार गई।