Sundar नहीं, 'अति सुंदर', वॉशिंगटन ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के; पोप के बाद हैरी ब्रूक को भी भेजा पवेलियन

Washington Sundar: वाशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन अचानक 2 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

iconPublished: 25 Jul 2025, 06:39 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Washington Sundar 2 Wickets: टीम इंडिया विकेट को तरस रही थी, लेकिन अचानक वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का स्पेल आया और उन्होंने एक के बाद एक 2 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। सुंदर का कमाल देखकर आप भी उन्हें सुंदर नहीं 'अति सुंदर' कहने पर मजबूर हो जाएंगे।

सुंदर ने पहले ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई। फिर भारतीय स्पिन ऑलराउंडर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा। इन दो विकेट के साथ टीम इंडिया को मजबूती मिली।

Washington Sundar ने रूट और पोप की मजबूत साझेदारी तोड़ी

जो रूट और ओली पोप के बीच साझेदारी मजबूत होती जा रही थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 144(228 गेंद) रन जोड़े। सुंदर ने पोप के विकेट के साथ इस साझेदारी का अंत किया। पोप ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 71 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड ने 8 रन के अंदर 2 विकेट गंवाए

इंग्लैंड को तीसरा झटका 341 रन पर ओली पोप के रूप में लगा। फिर सुंदर ने 349 रन के स्कोर पर इंग्लिश टीम को चौथा झटका हैरी ब्रूक के रूप में दिया। ब्रूक सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रूक के जरिए इंग्लैंड को चौथा झटका लगा।

भारत ने पहली पारी में बनाए 358 रन

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन पर ऑलआट हो गई थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के लिए पहली पारी में साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए बढ़त हासिल कर ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम पहली पारी में टोटल कितनी बढ़त हासिल करती है।

Read more: युजवेंद्र चहल ने सरेआम रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महावश को लगाया गले, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला VIDEO

'विराट कोहली वाली सोच की लाओ...' मैनचेस्टर टेस्ट के बीच पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी ने शुभमन गिल को दे डाली बड़ी हिदायत

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बीच अचानक भारतीय बल्लेबाज का संन्यास, देश के लिए खेले 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच

Yasha Dayal: पहले शादी और अब क्रिकेट का झांसा देकर रेप करते थे यश दयाल! POCSO एक्‍ट के तहज दर्ज हुई FIR

Follow Us Google News