जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के मुरीद हुए पाकिस्तानी दिग्गज, आकाश चोपड़ा से बोले, 'वह हम सभी से बेहतर हैं...'

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाज खौफ खाते हैं। यही वजह है कि उनकी खूब तारीफ होती है। अब एक नया खुलासा हुआ है।

iconPublished: 10 Aug 2025, 12:28 PM
iconUpdated: 10 Aug 2025, 12:29 PM

Waqar Younis praised Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उनकी धारदार यॉर्कर, सटीक लाइन-लेंथ और मुश्किल परिस्थितियों में विकेट लेने की क्षमता ने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों को उनका दीवाना बना दिया है।

अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज वकार यूनिस ने भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा तेज कर दी है। वकार के इस बयान का खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने किया है। जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

बुमराह क्यों है वकार की नजरों में सबसे बेहतर?

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने एक बार कार में सफर के दौरान वकार यूनिस से पूछा था, "दुनिया वसीम अकरम को उनकी गेंदबाजी की विविधता और नियंत्रण के लिए मानती है। क्या बुमराह एक तरह से दाएं हाथ के वसीम अकरम नहीं हैं?" इस पर वकार का जवाब चौंकाने वाला था, "नहीं, वह हम सभी से बेहतर हैं।"

Waqar Younis praised Jasprit Bumrah Aakash Chopra Revealed

वकार यूनिस ने आगे कहा, "हमारी उम्र में हमारे पास इतनी सोच और तकनीकी समझ नहीं थी। बुमराह का स्किल, उनकी सोच, और खेल को पढ़ने की क्षमता हमसे कहीं आगे है। वह दुनिया के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।"

Jasprit Bumrah के इंटरनेशनल आंकड़े

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अब तक 207 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 457 विकेट लिए हैं। बुमराह ने 48 टेस्ट मैचों में 2.78 की इकॉनमी से 219 विकेट लिए हैं। वहीं, 89 वनडे मैचों में 4.59 की इकॉनमी से 149 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए 70 टी20 मैचों में 6.27 की इकॉनमी से 89 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा करप्शन का ठप्पा! ECB ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगाया 5 साल का बैन, जानें पूरा मामला

आकाश दीप पर ICC लगाएगा बैन? ओवल टेस्ट में बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर हाथ रखने पर कोच ने की बोर्ड से सजा की मांग

संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग

Follow Us Google News