Vishal Jayswal Exclusive: 26 दिसंबर को, विराट कोहली एक बार फिर 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी में शतक के करीब थे। लेकिन, विशाल जायसवाल की एक गेंद ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने से रोक दिया और कोहली 77 रन पर आउट हो गए।
Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज
Vishal Jayswal Exclusive: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत के बाद से ही विराट कोहली लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हर मैच में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर है। लेकिन 26 दिसंबर को कोहली की वजह से एक और खिलाड़ी सुर्खियों में आ गया। इस खिलाड़ी का नाम है विशाल जायसवाल।
दरअसल, विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) ने एक ऐसा कारनामा किया जिससे विराट कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। गौरतलब है कि 26 दिसंबर को बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर दिल्ली और गुजरात के बीच मैच खेला गया था। उस मैच में विशाल ने कोहली को आउट किया था। इस मैच में कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
विशाल की गेंद पर आउट हुए थे कोहली
26 दिसंबर को विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखे। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में ही शानदार अर्धशतक लगा दिया था और ऐसा लग रहा था कि पिछले मैच की तरह इस बार भी वो शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन तभी विशाल जायसवाल ने कमाल कर दिखाया। विशाल ने गेंद को हवा में अच्छे से उछाला, जिससे विराट चकमा खा गए और आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश करने लगे। गेंद हल्का सा किनारा लेकर विकेटकीपर उर्विल पटेल के पास पहुंची और उन्होंने तुरंत स्टंप्स बिखेर दिए। इस तरह विराट 77 रन बनाकर आउट हो गए।
After the Stump out, Virat Kohli was disappointed but still he is the best of Delhi in VHT 2025. pic.twitter.com/6TNGrpFgEH
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 26, 2025
Vishal Jayswal ने कोहली को कैसा किया आउट?
77 रन पर विराट कोहली को आउट करने के बाद विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने ये विकेट कैसे लिया। विशाल कहा, "मुझे लग रहा था वो एक्सेलरेट करने को देख रहे थे, वो रन के लिए देख रहे थे। तो मैंने सोचा था उनको बस स्टंप से स्टंप पकड़ के डालना है। वो कभी भी गलती करेंगे, मैं उनका विकेट लेने जा नहीं रहा था। मैं सिर्फ स्टंप से स्टंप बॉलिंग करने को देख रहा था।"
Vishal Jayswal reveals the master plan to dismiss Virat Kohli | Sports Yaari Exclusive #ViratKohli #VijayHazareTrophy2025 pic.twitter.com/i1RWSgMPBB
— Sports Yaari (@YaariSports) December 27, 2025
कौन हैं विशाल जायसवाल?
विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) एक लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं, जिनकी ताकत फ्लाइट, ड्रिफ्ट और रफ्तार में बदलाव है। वो ज्यादा टर्न पर नहीं, बल्कि बल्लेबाज को चूक करने पर मजबूर करते हैं। गुजरात के लिए 2022 में सीनियर डेब्यू करने वाले विशाल ने 2022–23 अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में 70 विकेट लेकर पहचान बनाई। फरवरी 2024 में रणजी डेब्यू के बाद 11 मैचों में वह 40 विकेट ले चुके हैं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन