Vishal Jayswal: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन विशाल जायसवाल ने सटीक लाइन पर गेंद डालकर उन्हें आउट कर दिया।
Vishal Jayswal Exclusive: विशाल जयसवाल ने पहले ही बना लिया था विराट कोहली को आउट करने का प्लान! SPORTS YAARI पर तोड़ी चुप्पी
Table of Contents
Vishal Jayaswal Exclusive: विराट कोहली इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्होंने पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जड़कर शानदार शुरुआत की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भी कोहली बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और रन बनाने में पूरी तरह सहज दिख रहे थे।
हालांकि, इसी दौरान विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal)ने उन्हें एक शानदार गेंद पर बीट करते हुए पवेलियन भेज दिया। कोहली का यह विकेट चर्चा का विषय बन गया और उससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत पर इस विकेट के पीछे का प्लान शेयर किया है।
Vishal Jayswal ने बताया विकेट के पीछे का प्लान
स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब एंकर प्रियांशु नवानी ने इस विकेट के पीछे की प्लानिंग को लेकर सवाल किया, तो विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) ने दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका इरादा विराट कोहली को आउट करने का नहीं था, बल्कि वह सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर फोकस कर रहे थे।
विशाल (Vishal Jayswal) ने कहा, “विराट उस समय रन के लिए देख रहे थे और अटैक करने का मन बना रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर रहा था। मेरा प्लान सिर्फ सही लाइन पर गेंद डालना था और वही प्लान स्टिक हो गया।”
कैसा है घरेलू क्रिकेट Vishal Jayswal में रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट में विशाल जायसवाल ने रेड-बॉल फॉर्मेट में लगातार दमदार प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए गुजरात के लिए सीनियर क्रिकेट में कदम रखा। इसके बाद नवंबर 2023 में वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए।
2022–23 सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी में विशाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 70 विकेट झटके और टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने। उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने खिताब अपने नाम किया। इसी शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें फरवरी 2024 में मिला, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। अब तक खेले गए 11 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में विशाल जायसवाल के खाते में 40 विकेट दर्ज हैं।
शानदार फॉर्म में हो विराट कोहली
विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा, जबकि दूसरे मैच में बेहतरीन अर्धशतक खेलकर अपनी लय बरकरार रखी। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोहली का बल्ला जमकर बोला था, जहां उन्होंने दो लगातार शतक और एक अर्धशतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया।