Vishal Jayswal Exclusive: विराट कोहली को आउट करने वाले विशाल जयसवाल का IPL में किस टीम से खेलने है प्लान? RCB लिस्ट में नहीं?

Vishal Jayswal Exclusive Interview: विशाल जयसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। अब विशाल ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की।

iconPublished: 27 Dec 2025, 06:22 PM
iconUpdated: 27 Dec 2025, 07:52 PM

Vishal Jayswal Exclusive Interview: विराट कोहली इन दिनों खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 208 रन निकले। आंध्रा के खिलाफ पहले मैच में कोहली ने 131 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन गुजरात के खिलाफ दूसरे मैच में वह सिर्फ 77 रन पर आउट हो गए थे। कोहली को गुजरात के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर विशाल जयसवाल (Vishal Jayswal) ने अपना शिकार बनाया।

कोहली को आउट करते ही चारों तरफ विशाल की चर्चा तेज हो गई। बता दें कि दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबला बीते शुक्रवार (26 दिसंबर) बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया। इसके अगले दिन विशाल ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। इस दौरान विशाल जयसवाल ने कई सवालों के जवाब दिए।

Vishal Jayswal

विशाल जयसवाल की पसंदीदा आईपीएल टीम (Vishal Jayswal)

बातचीत में विशाल से पूछा गया कि अगर आपको आईपीएल खेलने का मौका मिले, तो आप कौनसी टीम से खेलने चाहोगे और क्यों?

विशाल ने दिया चौंकाने वाला जवाब (Vishal Jayswal)

इस सवाल का जवाब देते हुए विशाल ने कहा, "अभी तो मैं आरसीबी से ही खेलना पसंद करूंगा, क्योंकि विराट भाई के साथ खेलने को मिले। उनके पास ज्यादा अनुभव है, तो सीखने को भी ज्यादा मिलेगा।"

Vishal Jayswal

रोहित शर्मा को भी आउट करने का प्लान?(Vishal Jayswal)

इसके अलावा विशाल से रोहित शर्मा के खिलाफ खेलने पर सवाल पूछा गया। विशाल से पूछा गया कि अगर आपको हिटमैन के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो फिर आप क्या मेनिफेस्ट करेंगे?

इसका जवाब देते हुए विशाल ने कहा, "उनको भी आउट करने को देखूंगा। वो भी एक बड़ा मौका रहेगा। उनके सामने भी खेलने को मिल जाए तो अच्छा रहेगा।"

विशाल का करियर

गौरतलब है कि 27 वर्षीय विशाल ने अब तक अपने करियर में 11 फर्स्ट क्लास 13 लिस्ट-ए और 16 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। वह 2022 से गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

Read more: सलमान खान की 60वीं बर्थडे पार्टी में MS Dhoni ने लूटी महफिल, दोनों लेजेंड्स की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

BPL 2025-26: मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, CPR के बावजूद नहीं बची जान

विजय हजारे ट्रॉफी में फैन ने पार की सारी हदें, LIVE मैच में सूर्या से पूछा '19 मिनट वाली VIDEO' का सवाल