जब वीरेंद्र सहवाग और हेड कोच के बीच हुई 'भयंकर लड़ाई', फिर वीरू ने ऐसे दिया जवाब

Virender Sehwag: तेज तर्रार बैटिंग के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उनकी टीम इंडिया के हेड कोच से भयंकर बहस हुई थी।

iconPublished: 23 Aug 2025, 02:53 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 02:55 PM

Virender Sehwag Argument With Greg Chappell: अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए मशहूर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की एक बार हेड कोच ग्रेग चैपल से कहासुनी हो गई थी। वीरू ने बताया कि वह अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे थे और उसी दौरान हेड कोच ने उन्हें टीम से ड्रॉप करने की धमकी थी। फिर सहवाग ने बल्ले से कोच को जवाब दिया।

सहवाग और हेड कोच की लड़ाई के बीच राहुल द्रविड़ को भी आना पड़ा था। द्रविड़ ने दोनों को अलग करके लड़ाई खत्म की थी। तो आइए जानते हैं कि वीरू से जुड़ा यह पूरा मामला क्या है।

ग्रेग चैपल की बात से Virender Sehwag को हुआ था दुख

'द लाइफ सेवर्स शो' पर बात करते हुए सहवाग ने बताया एक बार उन्हें हेड कोच ग्रेग चैपल की बात से बहुत दुख हुआ था। इसके बाद सहवाग ने उन्हें बल्ले से जवाब दिया था। वीरू ने लड़ाई के बाद 184 रनों की पारी खेली थी।

Virender Sehwag

सहवाग ने कहा, "हां, ग्रेग चैपल के शब्दों से मुझे एक बार दुख हुआ था। मैं थोड़े खराब दौर से गुजर रहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप अपने पैर नहीं हिलाते हैं, आप रन नहीं बनाते हैं। मैंने चैपल को जवाब दिया कि मैं 50 की औसत से 6000 से ज्यादा रन बना चुका हूं। लेकिन उन्होंने उससे फर्क नहीं पड़ता। हमारी बहस हुई"

राहुल द्रविड़ ने खत्म करवाई लड़ाई

वीरू ने आगे कहा, "फिर राहुल द्रविड़ आए और उन्होंने हमें अलग किया। इसके बाद जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था, ग्रेग ने मुझे कहा कि रन बनाइए, नहीं तो मैं आपको ड्रॉप कर दूंगा। लेकिन सेशन के अंत में, मैंने 184 रन स्कोर किए। फिर मैंने राहुल भाई से कहा कि अपने कोच को कह दीजिएगा मेरे पास मत आए।"

Virender Sehwag and Rahul Dravid

वीरेंद्र सहवाग का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि सहवाग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वीरू ने टेस्ट में 8586 रन, वनडे में 8273 रन और टी20 इंटरनेशनल में 394 रन स्कोर किए।

Read more: VIDEO: वनडे रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच Rohit Sharma ने शुरू की प्रैक्टिस, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करेंगे कंगारूओं का काम तमाम!

BCCI की मेडिकल टीम ने शुभमन गिल के खेलने पर लगाया रोक? एशिया कप 2025 से पहले आया बड़ा अपडेट

Follow Us Google News