जूनियर सहवाग आर्यवीर की क्रिकेट में धाकड़ एंट्री! डेब्यू मैच में ही दिखाई पिता की झलक

Aryavir Sehwag: क्रिकेट में आज भी फैन्स वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी को मिस करते हैं। ओपनर होने के बावजूद, वो बेखौफ बल्लेबाजी करते थे। लेकिन एक बार फिर सहवाग ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है। इस बार वीरेंद्र सहवाग नहीं, बल्कि उनके बेटे आर्यवीर सहवाग हैं।

iconPublished: 28 Aug 2025, 09:53 AM
iconUpdated: 28 Aug 2025, 10:13 AM

Aryavir Sehwag Debut Match: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर 'सहवाग' नाम गूंजने लगा है। यह नाम सुनते ही क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद आ जाती है। लेकिन इस बार हम वीरू की नहीं, बल्कि उनके बेटे आर्यवीर सहवाग की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) में धमाकेदार डेब्यू किया है।

आर्यवीर सहवाग की यह धमाकेदार डेब्यू पारी डीपीएल 2025 के 39वें मैच में देखने को मिली। जो 27 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। बता दें कि 2007 में जन्मे आर्यवीर ने इससे पहले कोई आधिकारिक टी20 मैच नहीं खेला था।

आर्यवीर सहवाग की डेब्यू पारी

आर्यवीर सहवाग ने अपने पिता की तरह पहली गेंद पर चौका तो नहीं लगाया, लेकिन उनके शॉट्स में वही आक्रामकता दिखी जो वीरेंद्र सहवाग की पहचान रही है। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का सामना किया। यहाँ आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) ने लगातार दो चौके लगाकर अपनी काबिलियत दिखाई। पहला चौका ऑफ साइड पर एक शानदार लॉफ्टेड ड्राइव था, जबकि दूसरे में वह क्रीज से बाहर निकलकर सैनी पर हावी हो गए। उन्होंने इस पारी में 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। जिसमें चार चौके भी शामिल थे।

ऑक्शन में सबसे चर्चित चेहरा

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक थे। उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 9 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा। दिलचस्प बात यह है कि आर्यवीर को टीम में यश ढुल की जगह शामिल किया गया था, जो इस समय दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग छोड़ चुके हैं।

Aryavir Sehwag घरेलू क्रिकेट में कर चुके हैं धमाल

आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी स्किल दिखाई है। कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगातार दो यादगार पारियां खेलीं। पहली पारी में उन्होंने मेघालय के खिलाफ 34 चौकों की मदद से नाबाद 200 रनों की पारी खेली। अगले ही दिन उन्होंने 297 रन बनाए और तिहरे शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए।

Read More Here:

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News