Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा एक बयान दिया है। जिसमें टीम की तैयारियों पर चर्चा की गई है।
वीरेंद्र सहवाग ने BCCI को दी सलाह! गंभीर और सूर्यकुमार को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मास्टरप्लान

Virender Sehwag Share Masterplan for T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आगामी एशिया कप 2025 टीम इंडिया के लिए सिर्फ ट्रॉफी जीतने वाला टूर्नामेंट नहीं होगा, बल्कि यह अगली बड़ी चुनौती यानी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी शुरू करने का सुनहरा मौका है।
भारत इस बार टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन के तौर पर उतरेगा, लेकिन टीम का चेहरा और हालात बदल गए हैं। टीम इंडिया नई कप्तानी और नए मुख्य कोच के साथ एशिया कप में उतरेगी, ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का कहना है कि यह सही समय है जब मैनेजमेंट को भविष्य के लिए टीम की असली ताकत को पहचानना चाहिए।
Virender Sehwag का मास्टरप्लान
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, “मेरे हिसाब से टी20 फॉर्मेट में यह एशिया कप हमारे लिए वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का बेहतरीन मंच है। यहां नए खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिलेगा और देखा जा सकेगा कि भविष्य में कौन टीम का हिस्सा बन सकता है। असली टीम बिल्डिंग यहीं से शुरू हो सकती है।”

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने यह भी कहा कि यह समय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद अहम है। दोनों को मिलकर टीम की ताकत और कमजोरियों का आकलन करना चाहिए, ताकि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए पुख्ता प्लान तैयार किया जा सके।
जसप्रीत बुमराह की वापसी
जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी से भारतीय गेंदबाजी और मजबूत हुई। वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर दो मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। बुमराह का आखिरी टी20 मैच जून 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल था, जहां भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
कब होगा एशिया कप में टीम इंडिया का मैच?
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाना है।
- 20-26 सितंबर: सुपर-4 मैच (अबू धाबी और दुबई)
- 28 सितंबर: फाइनल (दुबई)
Read More Here:
CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?