विराट कोहली नहीं बल्कि इस दिग्गज ने ट्रॉफी के लिए किया लंबा इंतजार, सहवाग ने बताया सीक्रेट

आईपीएल 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी 18 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब जीतने में सफल हुई। कोहली को कामयाबी के लिए 18 सालों का इंतजार करना पड़ा।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 06 Jun 2025, 12:30 PM

Virender Sehwag On Virat Kohli Trophy Win: आईपीएल के इतिहास मोस्ट फेवरेट टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 18वें सीजन के टाइटल को अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) की ये टीम पिछले 17 साल से खिताब का इंतजार कर रही थी। आखिरकार ये इंतजार 18वें संस्करण में आकर खत्म हुआ और वो टूर्नामेंट को अपने नाम करने में सफल रहे।

Virat Kohli ने खिताब के लिए किया 18 साल लंबा इंतजार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम, विराट कोहली (Virat Kohli) और इसके साथ ही आरसीबी के फैंस को इस जीत की कितनी जरूरत थी, इसे उनके फाइनल मैच जीतने के बाद के रिएक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है। विराट कोहली के लिए ये बहुत ही खास है, क्योंकि उन्होंने 18 साल इस टीम को दिए और आखिर में 2025 में जाकर ये खिताब उन्हें चूमने का मौका मिला। फाइनल जीतते ही किंग कोहली काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।

वीरेंद्र सहवाग का दावा- विराट से लंबा इंतजार सचिन ने किया

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेशक इस ट्रॉफी को लेकर बहुत लंबा इंतजार किया। लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली से भी ज्यादा और लंबा इंतजार ट्रॉफी के लिए सचिन तेंदुलकर को करना पड़ा। सहवाग का मानना है कि सचिन ने 1989 से 2011 (22 साल) खिताब के लिए इंतजार किया।

सचिन को करना पड़ा ट्रॉफी के लिए 22 साल इंतजार

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को क्रिकबज पर विराट कोहली के ट्रॉफी जीतने और इमोशनल होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, “कोहली ने ट्रॉफी जीतने के लिए सिर्फ 18 साल का इंतजार किया। वहीं, सचिन तेंदलुकर ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए 1989 से लेकर 2011 तक इंतजार किया। ऐसे में कोहली का इंतजार सचिन से कम रहा। इसके बावजूद सचिन तेंदुलकर ने उम्मीद नहीं खोई। सचिन ने यह बात अपने दिमाग में बैठा ली थी कि वह तभी रिटायर होंगे जब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उनके हाथों में होगी।”

विराट कोहली अब खुश होकर ले सकते हैं संन्यास- सहवाग

इसके बाद सहवाग ने आगे कहा कि, “यह अब विराट कोहली के लिए वैसा ही होगा। वह अब राहत की सांस ले सकते हैं। विराट अब खुश रहते हुए आईपीएल को खेलना छोड़ सकते हैं। विराट जब भी चाहें अब अपने संन्यास पर फैसला ले सकते हैं। एक खिलाड़ी ट्रॉफी को जीतने के लिए खेलता है। पैसा आता जाता रहता है, लेकिन ट्रॉफी को जीतना आसान नहीं होता है। अब कोहली का इंतजार खत्म हो गया है। हालांकि, कोहली का इस सीजन योगदान काफी अहम रहा।”

Also Read- RCB का डबल धमाका, ट्रॉफी के साथ 650 करोड़ रुपये की हुई कमाई! सिर्फ टिकट के पैसों से आ जाएगा प्राइवेट जेट

Follow Us Google News