Asia Cup 2025: रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से टीम इंडिया की टी20 कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दे दी गई। एशिया कप 2025 से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम के 3 गेम चेंजर प्लेयर चुने।
सैमसन-गिल या सूर्या नहीं, Asia Cup 2025 में ये तीन खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, भारतीय दिग्गज ने ठोका दावा!

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जब से भारतीय स्क्वॉड की घोषणा हुई है तब से हंगामा मचा हुआ है। भारतीय फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज इस स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर के न होने से नाखुश हैं। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप 2025 के लिए 3 गेम चेंजर प्लेयर को चुना है।
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से टीम इंडिया की टी20 कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दे दी गई। अब टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार टी20 फॉर्मेट का कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलने वाली है। अब देखना ये है कि क्या सूर्या इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की लाज रख पाएंगे।
वीरेंद्र सहवाग ने Asia Cup 2025 के लिए चुने गेम चेंजर प्लेयर
एशिया कप 2025 के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में ज्यादात्तर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर टीम मैनेजमेंट ने बैलेंस बैठाने के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों में से टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तीन गेम चेंजर प्लेयर का नाम सिलेक्ट किया है। लेकिन इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल-संजू सैमसन या सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं है।

कौन है वो तीन गेम चेंजर प्लेयर?
सहवाग ने तीन बड़े गेम चेंजर खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अभिषेक शर्मा गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। बुमराह हमेशा गेम चेंजर साबित होते हैं। वरुण चक्रवर्ती अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 फॉर्मेट में भी काफी प्रभावी रहे। इसलिए, ये भारत के लिए कुछ गेम चेंजर खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं।"
बात करें अभिषेक शर्मा की तो पिछले साल टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद से युवराज सिंह के चेले ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध हैं। वरुण चक्रवर्ती ने इस साल फरवरी-मार्च में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे।
Asia Cup 2025 का आगाज
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। जिसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ है। इसके बाद 14 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रहेगा। इस मुकाबले के लिए अभी से पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है।
ढह गई टीम इंडिया की एक और बड़ी दीवार, चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा; कैसा रहा करियर?