गणेश चतुर्थी के मौके पर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को शुभकामनाएं दीं। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
Ganesh Chaturthi 2025: विराट कोहली पर चढ़ा गणपति बप्पा का रंग, खास अंदाज में दी गणेश चतुर्थी की बधाई

Virat Kohli wish Ganesh Chaturthi: विराट कोहली दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद से उनके वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
इसी बीच आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर विराट कोहली ने भी अपने फैंस को सोशल मीडिया के ज़रिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है।
Virat Kohli ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें गणेश जी की तस्वीर के साथ “Happy Ganesh Chaturthi” लिखा हुआ ग्राफिक नज़र आ रहा है। उनकी यह स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
वनडे में वापसी की तैयारी कर रहे हैं कोहली
कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं। इसी वजह से उनके वनडे करियर को लेकर भी लगातार चर्चाएं हो रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ उनके वनडे करियर की अंतिम सीरीज़ हो सकती है।
हालांकि, विराट कोहली इन दिनों लगातार अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी ट्रेनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी वजह से फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे, बल्कि आने वाले विश्व कप की तैयारी में जुटे हुए हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने BCCI को दी सलाह! गंभीर और सूर्यकुमार को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मास्टरप्लान