Virat Kohli: रविवार 2 मार्च का दिन क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और न्यूजीलैंड इस दिन आमने-सामने होगी। यह मैच कई मायनों में खास होने वाला है। दरअसल टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली न्यूजीलैंड के विरुद्ध अगर खेलने उतरते हैं, तो ये वनडे इंटरनेशनल में उनका 300वां मुकाबला होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli अपना 300वां वनडे खेलने उतरेंगे, उनसे पहले 6 भारतीय क्रिकेटरों के नाम ये उपलब्धि है दर्ज

Virat Kohli: रविवार 2 मार्च का दिन क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और न्यूजीलैंड इस दिन आमने-सामने होगी। यह मैच कई मायनों में खास होने वाला है। दरअसल टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली न्यूजीलैंड के विरुद्ध अगर खेलने उतरते हैं, तो ये वनडे इंटरनेशनल में उनका 300वां मुकाबला होगा।
उनसे पहले केवल 6 भारतीय खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है। आगे इस आर्टिकल में हम उनके नाम जानने वाले हैं।
Virat Kohli न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना 300वां वनडे
साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले विराट कोहली की गिनती आज ओडीआई क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। 2023 विश्व कप में 36 वर्षीय खिलाड़ी ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
वहीं हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पाकिस्तान के विरुद्ध दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना 51वां वनडे सैंकड़ा जड़ा। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट (Virat Kohli) 299 वनडे इंटरनेशनल में 58.20 की शानदार औसत के साथ 14085 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक व 73 अर्धशतक निकले हैं।
साथ ही भारतीय बल्लेबाज ने 93.41 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। 2 मार्च को अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं, तो विराट (Virat Kohli) के खाते में 300 वनडे मैच दर्ज हो जाएंगे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर (463) पहले नंबर पर मौजूद हैं।
दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी के 347 वनडे मैच दर्ज हैं। राहुल द्रविड़ 340 वनडे मैचों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन के 334 वनडे मैच हैं। पांचवे नंबर पर सौरव गांगुली ने 308 वनडे खेले हैं। वहीं युवराज सिंह के नाम 301 वनडे दर्ज है।
Read More Here:
IND vs NZ मैच में इन 10 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त जंग, मैदान में उगलेंगे आग