Virat Kohli: विराट कोहली ने उसी तरह से विकेट गंवाया, जैसे वह 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में आउट हुए थे।
Virat Kohli: वही शॉट, वही दर्द... न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में आउट हुए विराट कोहली तो फैंस को याद आया 2023 वर्ल्ड कप का काला दिन
Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा। लेकिन मुकाबले में जिस तरह से कोहली आउट हुए, उसे देखकर फैंस को 2023 वनडे वर्ल्ड कप का काला दिन याद आ गया।
मुकाबले में कोहली को कीवी तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा। कोहली लगभग उसी तरह आउट हुए, जैसे उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपना विकेट गंवाया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Virat Kohli)
कोहली के आउट होते ही सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो वायरल होने लगी, जिसमें एक तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली का आउट होना दिख रहा है और दूसरी तरह 2023 वनडे वर्ल्ड फाइनल में कोहली के आउट होने की क्लिप चल रही है। वीडियो को देखकर फैंस जाहिर तौर पर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।
19th November 2023 flashbacks💔 pic.twitter.com/JGAnA1LVC4
— • (@Rulerkohlii) January 14, 2026
सस्ते में लौटे पवेलियन (Virat Kohli)
राजकोट में हो रहे दूसरे वनडे में कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया। वह 29 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि पहले वनडे में कोहली ने शानदार पारी को अंजाम देते हुए 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन स्कोर किए थे।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट भी वैसे ही गिरा (Virat Kohli)
कोहली के विकेट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट की वीडियो भी वायरल हुईं। गौर करने वाली बात यह है कि हिटमैन और गिल का भी विकेट लगभग वैसे ही गया, जैसे दोनों 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आउट हुए थे।
19th November 2023 flashbacks💔 pic.twitter.com/JGAnA1LVC4
— • (@Rulerkohlii) January 14, 2026
रोहित ने आगे बढ़कर शॉट लगाया, लेकिन उसको ठीक तरह से टाइम नहीं कर पाए, विश्व कप फाइनल में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ था। दूसरी तरफ शुभमन गिल अपना शॉर्ट आर्म जैब खेलते हुए आउट हुए। वर्ल्ड कप फाइनल में भी गिल ऐसे ही आउट हुए थे।
Read more: 15 जनवरी से वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, किस टीम के खिलाफ करेगी कैंपेन की शुरुआत, जानिए पूरा शेड्यूल
विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज