Virat Kohli: विराट कोहली की सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने कोहली के वनडे रिटायरमेंट को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
विराट कोहली की सफेद दाढ़ी ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, वनडे रिटायरमेंट भी करीब!

Virat Kohli White Beard ODI Retirement Speculation: विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अपनी सफेद दाढ़ी को लेकर बात की थी। कोहली ने कहा था कि जब आपको हर 4 दिन में अपनी दाढ़ी कलर करनी पड़े तो समझ जाइए कि वक्त आ गया है। अब किंग कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनकी दाढ़ी काफी ज्यादा सफेद नजर आ रही है।
यह सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर कोहली के फैंस को टेंशन दे रही है। फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अब कोहली वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं। मौजूदा वक्त में कोहली टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।
Virat Kohli की तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में कोहली कैप पहने हुए दिख रहे हैं, लेकिन फैंस की नजर सबसे ज्यादा उनकी दाढ़ी पर जा रही है। उनकी दाढ़ी में बहुत सफेद बाल दिख रहे हैं। दाढ़ी के साथ-साथ कोहली की मूछ में काफी सफेद बाल दिख रहे हैं।
फैंस ने वनडे रिटायरमेंट के लगाए कयास
वायरल तस्वीर पर फैंस ने कोहली के वनडे रिटायरमेंट को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "दाढ़ी इतनी सफेद हो गई मतलब अब वनडे से भी गया ये।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "दाढ़ी कुछ ज्यादा सफेद हो गई।" यहां देखें रिएक्शन...
Dadhi itni safed ho gyi mtlb ab ODi se bhi gaya ye 😭😭😭
— PAWAN (@_bas_kar_pawan) August 8, 2025
What's wrong with Kohli
— GK (@ImRose760) August 8, 2025
Virat Kohli to buddha ho gaya hai🥲
— Natasha Yadav (@imnatasha09) August 8, 2025
Has it been 10 years already since he retired?😂
— Ajay Chopra (@ZiddiDeshbhakt) August 8, 2025
विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर
कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कहा था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने टेस्ट से संन्यास का एलान किया था।
विराट ने अपने करियर 123 टेस्ट और 125 टी20 इंटरनेशनल खेले। इसके अलावा वह 302 वनडे खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 9230 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4188 रन बनाए। बाकी वनडे में कोहली ने 14181 रन बना लिए हैं।