धोनी की राह चला उनका चेला, दिखाई बिजली से भी तेज रफ्तार; पलक झपकाते विराट कोहली को किया स्टंप आउट

बेंगलुरु में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी तेज पारी का अंत उर्विल पटेल की धोनी जैसी बिजली रफ्तार स्टंपिंग से हुआ, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

iconPublished: 26 Dec 2025, 12:50 PM
iconUpdated: 26 Dec 2025, 02:07 PM

Virat Kohli stumped by Urvil Patel: विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर बेंगलुरु के मैदान पर आग उगलता नजर आया। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने गुजरात के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा और लगातार दूसरे मुकाबले में दमदार पारी खेली। आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी के बाद कोहली पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे और शुरुआत से ही आक्रामक मूड में दिखे।

यह पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने यह भी दिखा दिया कि कोहली अब भी बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी बल्लेबाजी में वही धार, वही नियंत्रण और वही आक्रामकता नजर आई, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह पारी बेहद अहम मानी जा रही है।

Virat Kohli ने खेली शानदार पारी

बेंगलुरु के मैदान पर एक बार फिर दर्शकों की जुबां पर ‘कोहली-कोहली’ का शोर सुनाई दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए 61 गेंदों में 77 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उनके कवर ड्राइव और कलाई के शॉट्स देखने लायक थे, जिसने स्टेडियम में बैठे फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Image

तेजी के चक्कर में टूटा शतक का सपना

हालांकि कोहली (Virat Kohli) काफी तेजी से रन बटोर रहे थे, लेकिन इसी आक्रामकता ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह क्रीज से आगे निकले और यहीं मुकाबले का सबसे रोमांचक पल देखने को मिला। शतक की ओर बढ़ रहे कोहली पलक झपकते ही स्टंप आउट हो गए और अपने दमदार शतक से चूक गए।

Image

धोनी की याद दिला गया स्टंपिंग मोमेंट

विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने वाले गुजरात के विकेटकीपर उर्विल पटेल ने अपनी बिजली जैसी फुर्ती से सबको चौंका दिया। जिस तेजी से उन्होंने गिल्लियां बिखेरी, उसने एक पल के लिए सभी को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। धोनी की राह पर चलते हुए उर्विल पटेल ने यह दिखा दिया कि भारतीय क्रिकेट को विकेटकीपिंग में एक और तेज-तर्रार विकल्प मिल सकता है।

दिल्ली को मुश्किल से निकाला बाहर

दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और पहला विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गया था। ऐसे मुश्किल समय में विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम मुकाबले में मजबूती से वापसी करने में सफल रही और स्कोरबोर्ड पर दबाव बनाने में कामयाब रही।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन