Virat Kohli: किस ब्रांड का अडंरवियर पहनते हैं विराट कोहली? सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल; जानें कीमत

Virat Kohli Underwear: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली का अंडरवियर नजर आ रहा है।

iconPublished: 02 Dec 2025, 12:57 PM
iconUpdated: 02 Dec 2025, 01:00 PM

Virat Kohli Underwear: विराट कोहली इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। रांची में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए थे। कोहली के शतक ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब किंग कोहली का अंडरवियर चर्चा का विषय बन चुका है।

दरअसल सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कोहली के अंडरवियर का कुछ पार्ट नजर आ रहा है। यह तस्वीर रांची वनडे से ही सामने आई है। मैच के बीच सपोर्ट स्टाफ का कोई शख्स कोहली टी-शर्ट उठाकर पीठ साफ करता है और इसी बीच उनका थोड़ा सा दिखता हुआ अंडरवियर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाता है।

किस ब्रांड का अडंरवियर पहनते हैं विराट कोहली? (Virat Kohli)

तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस लगातार यह सवाल पूछने लगते हैं कि आखिर क्रिकेट के बादशाह विराट किस कंपनी का अडंरवियर पहनते हैं? इसके अलावा अडंरवियर की कीमत को लेकर भी चर्चा हो रही है।

फिलहाल पुख्ता तौर पर तो यह नहीं पता लग सका है कि कोहली किस ब्रांड का अंडरवियर पहन रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ने लोगों ने कयास लगाते हुए बताया कि कोहली Under Armour कंपनी का अंडरवियर पहने हुए हैं।

कितनी हैं अंडरवियर की कीमत? (Virat Kohli)

तो जब हमने Under Armour की वेबसाइट पर कीमतों को देखा तो पता चला कि अंडरवियर की कीमत 3000 से लेकर 4200 रुपये के बीच में है। हालांकि Sports Yaari यह पुष्टि नहीं करता है कि वह Under Armour का ही अंडरवियर पहने थे।

Virat Kohli

रांची में टीम इंडिया की जीत

गौरतलब है कि रांची वनडे में टीम इंडिया ने पहले विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेन इन ब्लू को 17 रनों से जीत मिली।

Read more: रसेल-डुप्लेसिस के बाद अब एक और धाकड़ खिलाड़ी ने IPL से बनाई दूरी, मिनी ऑक्शन के लिए नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

Virat Kohli: रायपुर में बच्चों ने गुलाब के फूलों से किया विराट कोहली का क्यूट वेलकम, VIDEO देख खुशी से झूम उठेगा दिल!

Virat Kohli ने गौतम गंभीर को किया इग्नोर! सेलिब्रेशन के टाइम भी टीम के साथ नहीं कटा केक, कैसा है इंडियन ड्रेसिंग रूम का माहौल?