Virat Kohli: संन्यास की खबरों के बीच लंदन से आई विराट कोहली के अभ्यास की दूसरी तस्वीर, निशाने पर ODI

Virat Kohli Practice: बीते कुछ दिनों से विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन इसी बीच लंदन में वे अभ्यास करते हुए नजर आए हैं।

iconPublished: 18 Aug 2025, 10:38 PM
iconUpdated: 18 Aug 2025, 11:34 PM

Virat Kohli practice in London: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को वापिस मैदान पर देखने के लिए फैंस तरस गए हैं। विराट कोहली को फैंस ने आखिरी बार आईपीएल 2025 के फाइनल में ही देखा था, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था।

आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। वहीँ अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का एलान कर दिया है, जिस वजह से वे अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वे वापसी करेंगे और इसके लिए उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है।

Virat Kohli ने शुरू किया अभ्यास

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) लंदन में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। फैन गर्ल के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी विराट कोहली की अभ्यास करते हुए तस्वीर आई थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में होगी वापसी

जैसा कि बताया गया, विराट कोहली को आखिरी बार आईपीएल 2025 के फाइनल में ही मैदान पर देखा गया था। वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज न होने के बाद अब विराट कोहली अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे।

A look at the data behind Virat Kohli's record 50 ODI centuries | The Independent

रोहित-विराट के वनडे फॉर्मेट के भविष्य पर उठे सवाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का एलान कर दिया था। इसके बाद अब उनके वनडे भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 में मौका नहीं मिलेगा। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को खेलना चाहते हैं और शायद इसी वजह से अभ्यास में जुटे हुए हैं।

Read more: लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर सितंबर में देने वाली है फैंस को बड़ा सरप्राइज! सरेआम किया ऐलान

इंग्लैंड में बल्ले से धूम मचाने वाले शुभमन गिल का क्यों एशिया कप में खेलना है मुश्किल? सामने आई बड़ी वजह

Follow Us Google News