रोहित शर्मा से छिनी वनडे कप्तानी तो विराट कोहली ने दुनिया के सामने उड़ाया मजाक? जानें वायरल तस्वीर की हकीकत

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को कप्तान नहीं बनाया गया है जिसके बाद विराट कोहली की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, आइए जानते है इसकी सच्चाई।

iconPublished: 04 Oct 2025, 06:21 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 06:47 PM

Virat Kohli viral post on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी में हुआ, जहां रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का नया वनडे कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस सीरीज में खेलेंगे, लेकिन कप्तानी का जिम्मा अब गिल के कंधों पर है।

इस बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं और इसे रोहित शर्मा से जोड़कर देख रहे हैं।

Virat Kohli के वायरल पोस्ट का मामला

विराट कोहली (Virat Kohli) के वायरल पोस्ट में लिखा था “कर्मा ” और आगे “लाइफ इस बूमरैंग, जो आप देते हैं वही आपको मिलता है।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थी और यूजर्स इसे रोहित शर्मा से जुड़ा मानकर देख रहे थे। बीसीसीआई ने पहले रोहित को कप्तान बनाया था, लेकिन अब शुभमन गिल को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।

IMG 9905

क्या है सच्चाई?

जांच में पता चला कि यह पोस्ट पूरी तरह से फेक है। किसी यूजर ने AI की मदद से इसे विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम से शेयर किया था। वायरल पोस्ट में दिखाई गई प्रोफाइल पिक्चर विराट के असली इंस्टाग्राम अकाउंट से अलग है। असल में विराट कोहली ने ऐसी कोई स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर ही नहीं की थी।इस मामले से साफ़ हो गया कि वायरल पोस्ट केवल अफवाह फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई थी। फैंस को सोशल मीडिया पर हर जानकारी पर भरोसा करने से पहले उसकी पुष्टि करना जरूरी है।

Read more: रवींद्र जडेजा का वनडे करियर समाप्त? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं मिली जगह; अजित अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट से लेंगे संन्यास? खबर जानकर चौंक जाएंगे आप