न्यूजीलैंड सीरीज से पहले एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली! तारीख आई सामने

Virat Kohli: जब 29 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा राउंड शुरू हुआ, तो विराट कोहली दिल्ली के लिए खेलते हुए नहीं दिखे। इससे ये बहस छिड़ गई कि वो अब टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेलेंगे। हालांकि, अब कोहली के अगले विजय हजारे ट्रॉफी मैच की नई तारीख सामने आ गई है।

iconPublished: 29 Dec 2025, 05:55 PM
iconUpdated: 29 Dec 2025, 05:57 PM

Virat Kohli Vijay Hazare Trophy Next Match Date: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले एक बार फिर घरेलू क्रिकेट के मैदान पर उतरते नजर आएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से एक और मुकाबला खेलेंगे। ये मैच न सिर्फ दिल्ली के लिए अहम है, बल्कि न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विराट की तैयारी का भी बड़ा संकेत माना जा रहा है।

अगला विजय हजारे ट्रॉफी कब खेलेंगे कोहली?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली 6 जनवरी को अलूर में रेलवे के खिलाफ दिल्ली का लीग स्टेज का अंतिम से पहले मुकाबला खेलेंगे। इस मैच के बाद कोहली सीधे भारतीय टीम के कैंप से जुड़ जाएंगे, जहां से 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। गौरतलब है कि विराट ने हाल ही में 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की थी और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

Virat Kohli का पिछली दो पारियों में रहा है दबदबा

विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिससे दिल्ली ने 299 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। इसके बाद उन्होंने गुजरात के खिलाफ 77 रन की पारी खेली, जिससे दिल्ली को 7 रन से रोमांचक जीत मिली।

IND vs NZ वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे: 11 जनवरी (बीसीए स्टेडियम, वडोदरा)
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी (निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट)
  • तिसरा वनडे: 18 जनवरी (होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर)

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?