Virat Kohli: विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल फैंस कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी में स्टेडियम से नहीं देख सकेंगे।
Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को नहीं देख सकेंगे फैंस, बंद दरवाजों के पीछे होंगे मैच?
Virat Kohli Vijay Hazare Trophy 2025-26: विराट कोहली को क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए फैंस हमेशा ही उत्साहित नजर आते हैं। इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली के खेलने को लेकर चर्चा तेज है। किंग कोहली दुनिया के किसी भी स्टेडियम में खेलें, फैंस उन्हें देखने के लिए भारी तादाद में पहुंचते हैं। लेकिन शायद 50 ओवर फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में फैंस को स्टेडियम से कोहली का दीदार ना हो सके।
तो आपको बता दें कि दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती 2 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडिमयम में खेलने हैं। इन्हीं 2 मैचों के लिए कोहली को दिल्ली की टीम का हिस्सा बनाया गया है। पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्र के खिलाफ और दूसरा 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ होगा। अब आइए जानते हैं कि फैंस को कोहली का दीदार क्यों नहीं हो सकेगा।

बंद दरवाजों के पीछे होंगे मैच (Virat Kohli)
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कर्नाटक सरकार की तरफ से कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को यह ऑर्डर दिया जाएगा कि विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के मैच बंद दरवाजों के पीछे हो। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को बैकअप वेन्यू के रूप में चुना गया है, अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के लिए पुलिस से अनुमति नहीं मिलती है।
पहले खुलने वाले थे स्टैंड्स (Virat Kohli)
केएससीए ने इससे पहले आम जनता के लिए दो स्टैंड खोलने की संभावना का संकेत दिए थे, जिनमें पूरी तरह से भरे होने पर 2000-3000 दर्शक बैठ सकते थे। लेकिन लेकिन सरकार ने इस तरह के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया।

अव्यवस्था को रोकना (Virat Kohli)
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, राज्य सरकार छुट्टियों के मौसम में आयोजन स्थल के आसपास अव्यवस्था को रोकना चाहती है, खासकर हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को देखते हुए। कोहली और ऋषभ पंत की पहले दो मैचों में उपलब्धता के कारण ही कर्नाटक क्रिकेट को व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से बचने के लिए आयोजन स्थल को अलूर से चिन्नास्वामी में बदलना पड़ा था।
Read more: Rashid Khan: अफगानिस्तान में 'बुलेटप्रूफ' कार से निकलते हैं राशिद खान! खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
अंडर-19 एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद BCCI ने बुलाई रिव्यू मीटिंग! कोच और कप्तान की लगेगी क्लास?