Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली 'सांता क्लॉज' बने हुए नजर आ रहे हैं।
Christmas 2025: विराट कोहली बने 'सांता क्लॉज', क्रिस्मस के मौके पर सामने आया दिलचस्प VIDEO; बच्चों को दिए गिफ्ट
Virat Kohli Santa Claus: क्रिस्मस 2025 (Christmas 2025) के मौके पर एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो सामने आया। इस वीडियो में विराट कोहली 'सांता क्लॉज' के रूप में नजर आ रहे हैं। इस दौरान किंग कोहली ने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें गिफ्ट भी दिए। तो आइए जानते हैं कि कोहली के इस वीडियो का पूरा माजरा क्या है। फिलहाल तो विराट इन दिनों अपने शानदार फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं।
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया गया। यह एक पुराना वीडियो है, जिसमें किंग कोहली सांता क्लॉज बने हुए दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता के एक शेल्टर होम में बच्चों से उनके पसंदीदा हीरो के बारे में पूछा जाता है। सबसे अपने-अपने हीरो का नाम बताते हैं। उसमें कुछ बच्चे विराट कोहली का भी नाम लेते हैं।
विराट ने देखी बच्चों की वीडियो (Christmas 2025)
विराट को बचचों की वो वीडियो दिखाई जाती है, जिसमें बच्चे अपने सुपर हीरे के बारे में बता रहे होते हैं। वीडियो में एक बच्चा कहता हैं कि उसे कोहली की दाढ़ी बहुत पसंद है, जिसे सुनकर कोहली हंस देते हैं।
View this post on Instagram
सांता क्लॉज बनकर पहुंचे शेल्टर होम (Christmas 2025)
बच्चों की वीडियो देखने के बाद कोहली 'सांता क्लॉज' का रूप धारण करके शेल्टर होम पहुंच जाते है। यहां वह बच्चों को गिफ्ट देते हैं। फिर बच्चों से कहा जाता है कि बाकी सुपरहीरो तो छुट्टी पर हैं, क्या आप लोग विराट कोहली से मिलना चाहेंगे? कोहली का नाम सुनकर बच्चे उत्साहित हो जाते हैं।

विराट कोहली ने दिखाया असली रूप (Christmas 2025)
इसके बाद कोहली सांता क्लॉज की जगह अपने असली रूप में आकर बच्चों से मिलते हैं। किंग कोहली को देखकर बच्चे खुश हो जाते हैं। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। इस तरह बच्चों का क्रिस्मस काफी अच्छा गुजरता है।
विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का शतक
गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में किंग कोहली ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए।