Virat Kohli की नजर हैट्रिक पर, 7 साल पहले किया था ये कारनामा; दोहराना चाहेंगे इतिहास

Virat Kohli: किंग कोहली एक बार फिर पुराने रंग में लौट आए हैं। लगातार दो मैचों में शतक जड़कर विराट कोहली ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। सीरीज के आखिरी मैच में उनके पास 7 साल पुराना एक बड़ा कारनामा दोहराने का भी मौका है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Dec 2025, 10:09 AM
iconUpdated: 05 Dec 2025, 10:19 AM

IND vs SA ODI Series, Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस मैच में सभी की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है।

किंग कोहली एक बार फिर पुराने रंग में लौट आए हैं। लगातार दो मैचों में शतक जड़कर विराट कोहली ने साबित कर दिया है कि अगर फॉर्म में हों तो दुनिया का कोई भी गेंदबाजी आक्रमण उनके सामने बौना साबित होता है। सीरीज के आखिरी मैच में उनके पास 7 साल पुराना एक बड़ा कारनामा दोहराने का भी मौका है।

Virat Kohli के पास हैट्रिक का मौका

विराट कोहली ने इस सीरीज की शुरुआत 135 रनों की एक शानदार पारी के साथ की थी, जिसने टीम इंडिया को जीत भी दिलाई थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में विराट ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली, हालांकि इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दो लगातार शतक लगाकर वे अब उस मुकाम पर खड़े हैं, जहां एक और शतक उन्हें क्रिकेट इतिहास के खास पन्नों में अलग जगह देगा। उनके पास वनडे क्रिकेट में शतकों की हैट्रिक लगाने का बड़ा मौका है।

Virat Kohli
Virat Kohli

7 साल बाद Virat Kohli रचेंगे इतिहास?

विराट कोहली ने अपने पूरे वनडे करियर में अब तक सिर्फ एक बार लगातार तीन शतक लगाए हैं। ये कारनामा उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में शतक ठोक देते हैं, तो यह उनके करियर में शतकों की दूसरी हैट्रिक होगी।

बाबर आजम कर चुके हैं ये कारनामा

वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार तीन शतकों की हैट्रिक लगाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, और इसे दो बार करना तो और भी खास। अभी तक सिर्फ पाकिस्तान के बाबर आजम ही यह कारनामा दो बार कर पाए हैं, उन्होंने पहली बार 2016 में और दूसरी बार 2022 में ऐसा किया था। अब कोहली बाबर आजम के इस क्लब में शामिल हो पाएंगे या नहीं ये तो सीरीज का तीसरा मुकाबला ही तय करेगा।

कोहली का विशाखापट्टनम से खास कनेक्शन

खास बात ये भी है कि विराट कोहली न जब साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकों की हैट्रिक लगाई थी तो उसमें से एक शतक विशाखापत्तनम में ही जड़ा था। उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में नाबाद 157 रन ठोके थे। अब 7 साल बाद इसी मैदान पर विराट के पास इतिहास दोहराने का मौका है।

Read More: T20 World Cup 2026: गिनती के दिन बचे लेकिन खत्म नहीं हो रहे गंभीर-अगरकर के एक्सपेरिमेंट; स्टार फिनिशर को किया ड्रॉप

IPL ऑक्शन से पहले बड़ा झटका! 2 करोड़ के बेस प्राइस वाला ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलेगा सिर्फ 4 मैच? यहां जानें असली वजह

"मुश्किल समय है..." स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टलने पर पहली बार पलक ने तोड़ी चुप्पी, जानें पूरा बयान