विराट कोहली के टोटल शतक: क्या किंग कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड?

क्या विराट कोहली 100 शतक लगाकर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते है? जानिए करियर में विराट कोहली के टोटल शतक कितने हैं साथ ही जाने उनके सफर का असली राज। टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर विराट कोहली के कुल कितने शतक हैं? यहां पढ़ें।

iconPublished: 08 Jan 2026, 04:58 PM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 05:23 PM

विराट कोहली सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत में एक ब्रांड हैं। जिन्होंने रिकॉर्ड्स की परिभाषा ही बदल दी है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि विराट कोहली के टोटल शतक क्या सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? यह जानने के लिए सबसे ज्यादा सर्च पर पूछे जाने वाले सवाल ये हैं — विराट कोहली के कुल कितने शतक हैं, विराट कोहली के वनडे और टेस्ट में कितने शतक हैं, साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली के शतक का रिकॉर्ड क्या है?

विराट कोहली के टोटल शतक का सफर

विराट कोहली अपने धमाकेदार प्रदर्शन से मैच का रुख चुटकियों में मोड़ देते हैं। उनके करियर को समझने के लिए विराट कोहली के टोटल शतक का सफर जानना बेहद जरूरी है। अगर उनके पूरे करियर पर नजर डालें, तो उनके टोटल शतक यह साबित करते हैं कि वे आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर बल्लेबाज हैं।

Virat Kohli

क्रिकेट की दुनिया के सच में 'किंग' है, तो वो हैं विराट कोहली है। उनके हर रन, चौके और खासकर हर शतक से सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं बनता, बल्कि करोड़ों फैंस की भावनाएं भी जुड़ जाती हैं। अगर हम विराट कोहली के टोटल शतक की बात करें, तो उन्होंने 24 अप्रैल, 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक बनाया, जिसमें उन्होंने 63 गेंदों में 100 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक 8 सितंबर 2022 को, एशिया कप के दौरन अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बनाया गया था।

फैंस अक्सर विराट कोहली के वनडे और टेस्ट में कितने शतक हैं यह जानना चाहते हैं। आइए एक नजर इन रिकॉर्ड्स पर भी डालते हैं।

विराट कोहली के टेस्ट में कितने शतक हैं?

प्रशंसकों के बीच इस बात पर बहस चल रही है कि विराट कोहली के टेस्ट में कितने शतक हैं, क्योंकि उनकी शानदार बल्लेबाजी का असली मजा तो टेस्ट मैचों में ही आता है।

Virat Kohli

विराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, जहां उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए। कमजोर शुरुआत के बावजूद उन्होंने आगे चलकर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उनका आखिरी टेस्ट मैच 3–5 जनवरी 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुआ, जिसमें उन्होंने 17 और 6 रन बनाए। बाद में 12 मई 2025 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अपने करियर में कोहली ने 123 टेस्ट खेले और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

कोहली ने किस टीम के खिलाफ कितने टेस्ट शतक बनाए हैं?

जो लोग विस्तार से जानना चाहते हैं कि विराट कोहली के टेस्ट में कितने शतक हैं, उनके लिए यह आंकड़े बेहद खास हैं:

टीम

मैच

इनिंग

शतक

ऑस्ट्रेलिया

30

53

9

बांग्लादेश

8

13

2

इंग्लैंड

28

50

5

न्यूजीलैंड

14

27

3

साउथ अफ्रीका

16

28

3

श्रीलंका

11

18

5

वेस्टइंडीज

16

21

3

विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में कितने शतक हैं?

विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। 30 नवंबर 2025 तक, कोहली ने 306 वनडे मैचों में 58.02 की औसत से 14,390 रन बनाए हैं, जिसमें 52 शतक शामिल हैं। हाल ही में, 30 नवंबर को, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रन बनाए, जिससे उनका 52वां वनडे शतक पूरा हुआ।

Virat Kohli

उनकी इतनी जबरदस्त बैटिंग देखकर लोगो के मन में एक ही सवाल है कि विराट कोहली के कुल कितने शतक हैं? लेकिन मजे की बात तो यह है कि विराट कोहली के टोटल शतक की गिनती आज पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक मिसाल बन गई है।

कोहली ने किस टीम के खिलाफ कितने वनडे शतक बनाए हैं?

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की निरंतरता उन्हें खास बनाती है। जब भी चर्चा होती है कि विराट कोहली के वनडे और टेस्ट में कितने शतक हैं, तो वनडे में उनके आंकड़े सबसे पहले सामने आते हैं:

टीम

मैच

इनिंग

शतक

अफगानिस्तान

3

2

0

ऑस्ट्रेलिया

53

51

8

बांग्लादेश

17

17

5

इंग्लैंड

38

38

3

आयरलैंड

2

2

0

नीदरलैंड

2

2

0

नेपाल

1

0

0

न्यूजीलैंड

33

33

6

पाकिस्तान

17

17

4

साउथ अफ्रीका

32

30

6

श्रीलंका

56

54

10

यूएई

1

1

0

वेस्टइंडीज

43

41

9

जिम्बाब्वे

8

6

1

स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली के शतक का रिकॉर्ड

ये ध्यान देने वाली बात है कि विराट कोहली ने 15 अगस्त को सिर्फ एक बार क्रिकेट मैच खेला है। साल 2014 में 15 से 17 अगस्त तक विराट कोहली ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, वो दोनों ही पारियों में सेंचुरी नहीं बना पाए। कोहली पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में 20 रन पर आउट हो गए थे।

विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल में कितने शतक हैं?

विराट कोहली के कुल कितने शतक हैं: टी20 इंटरनेशनल में तो आपको बता दें कि विराट कोहली ने 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कोहली ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उसी दिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। विराट कोहली ने अपने करियर में कुल 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन 125 मैचों में उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक शतक शामिल है। विराट कोहली ने 16 देशों के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन उनका एकमात्र शतक अफगानिस्तान के खिलाफ आया था।

वक्त कम है पर हर खेल समाचार से अपडेट रहना जरूरी है? Sports Yaari Hindi की वेब स्टोरीज और फोटो गैलरी के साथ मिनटों में जानें मैदान का पूरा हाल। IPL न्यूज से लेकर क्रिकेट न्यूज तक— सब कुछ मिलेगा एक ही जगह।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

FAQs

Q: विराट कोहली के पूरे कितने शतक हो गए हैं?

Q: दुनिया में सबसे ज्यादा शतक किसका है?

Q: विराट कोहली टोटल सेंचुरी Test

Q: विराट कोहली टोटल सेंचुरी T20

Q: विराट कोहली टोटल सेंचुरी ODI