Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मुकाबला खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली दिल्ली के लिए एक और मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं, जहां फैंस को उनके बल्ले से फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

iconPublished: 28 Dec 2025, 05:12 PM
iconUpdated: 28 Dec 2025, 05:30 PM

Virat Kohli to play Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में विराट कोहली की वापसी ने घरेलू क्रिकेट का माहौल गर्मा दिया है। लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की जर्सी में लिस्ट-ए क्रिकेट खेलने उतरे कोहली ने आते ही बता दिया कि क्लास कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं होती। उनके बल्ले से निकली पारियों ने न सिर्फ दिल्ली को जीत दिलाई, बल्कि टूर्नामेंट की रौनक भी बढ़ा दी।

37 वर्षीय कोहली (Virat Kohli) ने अपने पहले दो मुकाबलों में जिस आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की, उसने चयनकर्ताओं से लेकर फैंस तक सभी का ध्यान खींचा। 208 रन बनाकर उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह लिस्ट-ए क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और खतरनाक बल्लेबाजों में क्यों गिने जाते हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में Virat Kohli की दमदार वापसी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी में कदम रखा। 299 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 101 गेंदों में 131 रनों की शानदार पारी खेली। क्लासिकल स्ट्रोक्स और नियंत्रित आक्रमण का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए उन्होंने दिल्ली को चार विकेट से जीत दिलाई। इसी पारी के साथ कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।

Image

गुजरात के खिलाफ भी दिखी कोहली की चमक

आंध्र के बाद गुजरात के खिलाफ एलिट ग्रुप मुकाबले में भी कोहली (Virat Kohli) का बल्ला बोला। उन्होंने 61 गेंदों पर 77 रन बनाए और महज 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिल्ली की पारी को मजबूत आधार दिया। फील्डिंग में भी कोहली ने दो अहम कैच लपके। रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को सात रन से हराया और कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

कब और किसके खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली अगला मैच?

सीमित उपलब्धता के बावजूद विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली 6 जनवरी 2026 को रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से मैदान में उतर सकते हैं। यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले खेला जाएगा।

इंटरनेशनल फॉर्म भी शानदार

घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय फॉर्म भी शानदार चल रहा है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़े थे। कुल मिलाकर, अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कोहली अब तक 50 से ज्यादा के छह स्कोर दर्ज कर चुके हैं—चार भारत के लिए और दो दिल्ली के लिए।