Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने रांची वनडे में न सिर्फ टीम इंडिया को जीत (17 रन) दिलाई, बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन भी किया।
क्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे विराट कोहली? रांची में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ खुद बोल दी दिल की बात
Virat Kohli Test Retirement U-Turn: रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली। इस मुकाबले में भारतीय जीत के सबसे बड़े नायक रहे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), जिन्होंने अपनी लाजवाब पारी से ना केवल टीम को संभाला, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास भी रच दिया। इसी के चलते अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, जिसका जवाब उन्होंने खुद दिया।
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। पहला मैच 30 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया था। दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर दिया दो टूक जवाब
पहले वनडे मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली (Virat Kohli) बने। अवॉर्ड सेरेमनी में, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उनसे सीधे टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब लाखों फैंस सुनना चाहते थे। कोहली बोले, "मैं ज्यादा तैयारी नहीं करता, मेरी तैयारी मानसिक होती है। जब तक शरीर और दिमाग दोनों फिट हैं, तब तक सब ठीक है। मैच से पहले भी मैंने एक दिन आराम किया, क्योंकि 37 की उम्र में इसकी ज्यादा जरूरत होती है। इस समय मेरा पूरा फोकस सिर्फ वनडे क्रिकेट पर है।"
Virat Kohli ने जड़ा 52वां वनडे शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रांची में अपने करियर का 83वां शतक बनाया। ये उनका 52वां वनडे शतक भी था। उन्होंने 120 गेंदों में 112.50 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ पीछे
भारत में किसी एक ही मैदान पर सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने के मामले में विराट कोहली नंबर-1 पर हैं। लिस्ट कुछ ऐसी है:
- विराट कोहली (रांची): 5 पारियों में 3 शतक
- सचिन तेंदुलकर (वडोदरा): 7 पारियों में 3 शतक
- विराट कोहली (विशाखापट्टनम): 7 पारियों में 3 शतक
- विराट कोहली (पुणे): 8 पारियों में 3 शतक
- Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन