Temba Bavuma को चिढ़ाकर विराट कोहली ने कर दी बड़ी गलती! सजा टीम इंडिया ने भुगती, जानें पूरा मामला

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लाइव मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को चिढ़ा दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Dec 2025, 09:05 AM
iconUpdated: 04 Dec 2025, 11:34 PM

IND vs SA 2nd ODI, Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुधवार, 3 दिसंबर को साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम था लेकिन दूसरा मुकाबला 258 रन बनाने के बावजूद भारत ने गंवा दिया।

इस दौरान लाइव मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने चिढ़ा दिया। इससे पहले कोलकाता टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी बावुमा (Temba Bavuma) को बौना कहा था। जिसका नतीजा हम टेस्ट सीरीज में देख चुके हैं। अब कोहली के चिढ़ाने के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं क्या भारत इसी वजह से ये मुकाबला हारा?

Virat Kohli की 84वां शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली। ये उनका लगातार दूसरा शतक रहा, इससे पहले रांची में भी उन्हें अपने करियर का 52वां वनडे और टोटल 83 शतक लगाया था। रायपुर में इन शतकों की गिनती 84 हो गई। इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जिसमें वो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को चिढ़ाते दिख रहे हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli

कोहली ने Temba Bavuma को चिढ़ाया?

बल्ले से धूम मचाने के बाद फील्डिंग करते हुए विराट कोहली फुल मस्ती के मूड में दिखे। जब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा बैटिंग कर रहे थे तब शॉट मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे कोहली ने मजेदार डांस किया। पहले तो वो पंजाबी स्टाइल में भांगड़ा करते दिखे और उसके बाद 'नागिन डांस' भी किया।

बुमराह ने भी Temba Bavuma को कहा था बौना

दिलचस्प बात ये है कि वो ये स्टेप प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा को देखकर कर रहे थे। हालांकि, वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि कोहली ये डांस मस्ती में कर रहे हैं, ना कि बावुमा को चिढ़ा रहे हैं। कोहली के इस नागिन डांस सोशल मीडिया पर इसलिए भी वायरल है क्योंकि कोलकाता टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए बावुमा को बौना कह दिया था। जिसपर काफी बवाल मचा था। मैच खत्म होने के बाद बुमराह बावुमा से माफी मांगते दिखे थे।

Read More: किसके दबाव में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी? BCCI ने लगाया रूमर्स पर फुल स्टॉप

Ruturaj Gaikwad ने टीम सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा करने वाले दूसरे बैटर

बेकार गए ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतक, साउथ अफ्रीका ने जीता रायपुर ODI; सीरीज 1-1 से बराबर